लोकमतसत्याग्रह/मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिटी सर्कल में तीन बड़े निर्माण कार्य शुरू होने जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों के लिए बिजली कटौती के घोषित परमिट भी जारी किए जाएंगे। इसके चलते लोग गर्मी में बिजली कटौती का सामना करने के लिए तैयार रहें। 33 केवी व 11 केवी लाइनों के दिए जाने वाले परमिट से बड़े इलाकों की बिजली कटौती होगी। गुरुवार को भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में परमिट जारी कर घोषित बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मानसून पूर्व व बाद के मेंटेनेंस की व्यवस्था खत्म कर दी है। अब पूरे साल मेंटेनेंस किया जाता है। सर्दियों में भी लोगों ने बिजली कटौती झेली, लेकिन अब गर्मियों में भी कटौती का सामना करना होगा। मेंटेनेंस व निर्माण कार्य के चलते कटौती का सामना करना पड़ेगा।
शहर में ये कार्य किए जाने हैं जिनके लिए कटौती का परमिट दिया जाएगा
– फूलबाग पर 132 केवी उपकेंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इस उपकेंद्र के लिए सिथौली से 132 केवी की लाइन लाई जा रही है। पोल के गड्ढे खोदनेो का काम पूरा हो गया है। अब पोल खड़े किए जाने हैं। इसलिए पोल भी आ गए हैं। जो पोल खड़े किए जाने हैं, वहां से 33 केवी व 11 केवी लाइनें निकली हैं। पोल खड़े करने के लिए 33 केवी व 11 लाइन पर परमिट जारी किए जाएंगे, क्योंकि बिना परमिट के काम नहीं हो सकता है। अप्रैल के अंत तक इसका कार्य शुरू होने की संभावना है।
– रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत शहर के 33 केवी व 11 केवी फीडरों की लंबाई कम की जानी है। फीडरों की लंबाई कम करने के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। ठेका लेने वाली कंपनी ने सर्वे शुरू कर दिया है। ये कंपनियां मई में कार्य शुरू कर सकती हैं। इसके चलते फीडरों पर घोषित परमिट जारी किए जाएंगे।
शहर में ये कार्य किए जाने हैं जिनके लिए होगी बिजली कटौती
13 अप्रैल को सेवानगर व घोसीपुरा फीडर पर बिजली कटौती होगी। यह कटौती मेंटेनेंस के लिए की जा रही है। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सेवानगर, फूलबाग, खेड़ापति रोड, रवि नगर, प्रेम नगर, द्वारिकापुरी, तुलसी विहार कालोनी, मरीमाता, ख्वाजा खानून आदि जगहों पर कटौती होगी। वहीं सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक डीआरपी लाइन, श्री विहार कालोनी, मानस विहार कालोनी, रहमत नगर, घोसीपुरा, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में कटौती होगी। वहीं लक्ष्मीगंज सब स्टेशन पर निर्माण कार्य किए जाने से सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रामाजी का पुरा, एबी रोड, निंबाजी की खो, हर्ष मेडिकल, शिवनगर, घोसीपुरा, कटीघाटी, गिर्राज मंदिर, जनकताल, जाधव कोठी, इस्लामपुरा, सुभाष नगर, पंटवटी कालोनी, पिंजारों की मस्जिद, हनुमान चौराहा, त्रिवेदी नर्सिंग, जीवाजीगंज, नामदेव गली, एबी रोड, सूबे की पायगा, रामद्वारा, हरे शिव, एबी रोड, सातभाई की गोठ, टोपे वाला मोहल्ला, नारायण कालोनी, सांडे बाबा की बगिया, जच्चा खाना, बाई साहब की परेड, लक्ष्मीगंज, एबी रोड, प्रिया ब्रेड फैक्ट्री, नगर निगम वर्कशाप, पाटनकर का बाड़ा, काका की बगिया, श्मशान घाट, निंबाजी की खोह आदि जगहों पर कटौती होगी। सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आदर्श कालोनी, रामदास घाटी, गेंडेवाली सड़क, घोसीपुरा आदि जगहों पर कटौती होगी।
निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से परमिट जारी करने पड़ेंगे। ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि कम से कम परमिट जारी करने पड़ें और निर्माण कार्य भी हो जाएं। 33 केवी व 11 केवी फीडरों का दो कंपनियां सर्वे कर रही हैं। सर्वे के बाद काम शुरू करेंगी।
नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक सिटी सर्कल
निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से परमिट जारी करने पड़ेंगे। ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि कम से कम परमिट जारी करने पड़ें और निर्माण कार्य भी हो जाएं। 33 केवी व 11 केवी फीडरों का दो कंपनियां सर्वे कर रही हैं। सर्वे के बाद काम शुरू करेंगी।
नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक सिटी सर्कल
