लोकमतसत्याग्रह/भिंड में आज प्रदेश सरकार के दो मंत्री समेत बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव आएंगे। तीनों ही नेता अल्प समय प्रवास पर भिंड में रहेंगे। वे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वापस चले जाएंगे।
प्रदेश सरकार के राजस्व व परिवहन मंत्री एवं भिंड जिले के प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे भिंड आएंगे। वे सड़क मार्ग से भिंड आकर जिला पार्टी कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे। करीब ढाई बजे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गोहद में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा भिंड में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे। इसके अलावा बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय भिंड में गुरुवार को रहेंगे। वे सबसे पहले दोपहर के समय दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन करेंगे। यहां दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज से मुलाकात करेंगे। इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लहार पहुंचेंगे। यहां बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अम्बरीश शर्मा उर्फ गुडडू भैया द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा में हिस्सा लेंगे। ये कथा का वाचन पंडित चिनमानंद बापू द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता द्वारा श्रीमदभागवत कथा का श्रवण किया जाएगा।
