लोकमतसत्याग्रह/सफाई, सीवर, स्ट्रीट लाइट, पुलिस और राजस्व संबंधित बुनियादी शिकायतों की सुनवाई होगी या नहीं गारंटी नहीं है। लाड़ली बहना योजना के पंजीयन और 16 अप्रैल को होने वाले आंबेडकर महाकुंभ को लेकर पूरा सिस्टम ही व्यस्त है। अफसरों की प्राथमिकता अब जनता के काम नहीं, बल्कि सरकार की प्राथमिकता वाले आयोजन पहले हैं। यही कारण है कि मैदान से लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें निराकरण की आस में ढेर लगाए हुए हैं। सीएम हेल्पलाइन पर ही अकेले पांच हजार से ज्यादा बुनियादी सुविधाओं की शिकायत हैं। नामांतरण, बंटवारे, सफाई, स्ट्रीट लाइट, पुलिस की सुनवाई से लेकर खाद्य आपूर्ति में सैकड़ों में सुनवाई होना है, यह कब निपटेंगी कुछ पता नहीं है। सीएम हेल्पलाइन को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं, जिससे अफसर व विभाग सुनवाई करें।
यहां यह बता दें कि पांच अप्रैल से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शुरू किए गए हैं, इसके शुरू होने के बाद से सभी विभागों के अफसरों व अमले को इसमें लगा दिया गया है। ई-केवायसी से लेकर पंजीयन और समग्र आइडी को अपडेट करने के लिए काम हो रहा है। नौबत यह है कि दिन ही नहीं रात में भी काम कराया जा रहा है। प्रशासन ने अलग-अलग विभागों से सौ से ज्यादा लोग इस काम के लिए दिए हैं। इसके बाद अब आंबेडकर महाकुंभ का राज्य स्तरीय आयोजन ग्वालियर से किया जा रहा है जिसमें एक लाख लोग जुटेंगे। इसमें सभी विभागों के अधिकारियों व अमले को दायित्व सौंप दिए गए हैं और यह सबसे प्राथमिकता पर है।
लापरवाही पर इन्हें नोटिस
– विक्रम सिंह तोमर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी,नगरीय विकास
– एचके सिंह, परिवहन अधिकारी
– मुकेश चौरसिया, जिला योजना अधिकारी
– डा़ केएस बघेल,उप संचालक, वेटरनरी
– मुकेश बंसल,पार्क अधीक्षक, नगर निगम
– राजेश गंगेले, खनिज निरीक्षक
– सुमति झा, कनिष्ठ यंत्री, उर्जा विभाग
– संध्या सिंह, सहायक श्रमायुक्त
– राकेश शर्मा, बीआरसीसी,स्कूल शिक्षा
संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं करने वाले अफसर
– जागेश श्रीवास्तव, सीवर सेल नोडल,नगर निगम
– एचबी शर्मा, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास
– कृति दीक्षित, सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग विभाग
– ऊषा शर्मा, प्रभारी संयुक्त संचालक,सामाजिक न्याय
देवी सिंह राठौर, सहायक यंत्री, स्ट्रीट लाइट, नगर निगम
– एचके सिंह, परिवहन अधिकारी
– एएस दंडोतिया, सहायक परियोजना अधिकारी, नगर निगम
– संजय सिंह सोलंकी, कार्यपालन यंत्री, पेयजल
– वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी, ननि
– भीम सिंह, जिला आपूर्ति नियंत्रक
यह है शिकायतों की स्थिति
– पुलिस 499
– राजस्व विभाग 441
– ऊर्जा विभाग 364
– स्ट्रीट लाइट-ननि 305
– स्मार्ट सिटी ननि 186
– सफाई159
– खाद्य आपूर्ति 147
– महिला बाल विकास 135
– पेयजल131
सीएम हेल्पलाइन पर मार्च माह की 5204 शिकायत पेंडिंग हैं
सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग शिकायतों के निराकरण को लेकर विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया जाएगा। हाल ही में नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत सीईओ नए ज्वाइन हुए हैं, इस कारण थोड़ी शिकायतों की अधिकता होगी, वे पूरे सिस्टम को समझ रहे हैं, जल्द सुधार होगा। –
अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर