लोकमतसत्याग्रह/लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट होने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात की थी। विपक्षी दलों के नेताओं की हो रही इन बैठकों को लेकर जब मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने इन नेताओं की तुलना जानवरों से कर डाली।
भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में गृहमंत्री मिश्रा ने कहा- जब सियार, हिरण, लोमड़ी इस तरह के जानवर एक घाट पर पानी पी रहे हों तो, यह मान लेना चाहिए दूसरे घाट पर शेर है। मोदी जी की सुनामी चल रही है। और यह सब जानते हैं कि वो उड़ जाएंगे। इसलिए एक दूसरे का हाथ पकड़ लो।
विपक्ष फूंके बल्ब की झालरों की तरह
नरोत्तम ने आगे कहा- विज्ञान का एक सिद्धांत है कि जब कोई एक फ्यूज सर्किट होता है तो वह दूसरे सर्किट को भी फ्यूज कर देता है। और इसलिए यह फूंके हुए बल्बों की जो झालरें हैं। यह रोशनी नहीं दे पाएंगे। यह देश समझता है। यह चुनाव के समय इकट्ठे हो जाते हैं और झूठे-सच्चे वादे करते हैं। फिर चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं।
दिग्गी ने पूरी कांग्रेस उधेड़ दी, हमारे सूट की सिलाई देख रहे
भाजपा के 7 नेताओं के मुख्यमंत्री बनने के लिए सूट सिलवाकर रखने वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पूरी कांग्रेस उधेड़कर फेंक दी और हमारे सूटों की सिलाई पर ध्यान दे रहे हैं। कांग्रेस में दिग्विजय सिंह जैमर का काम कर रहे हैं। जो बचा खुचा नेटवर्क है उसको ध्वस्त करके मानेंगे। पिछले चार-पांच दिन से कमलनाथ जी, कमलनाथ जी कह रहे हैं। कमलनाथ जी को समझ जाना चाहिए कि उनके लिए खतरे की घंटी प्रारंभ हो गई है।
कांग्रेस का जवाब– नरोत्तम घबराए हुए हैं
गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा- जिसके पास जो होता है वो उसी का वितरण करता है। वर्तमान हालातों में नरोत्तम जी घबराए हुए हैं। कांग्रेस के निशाने पर हैं। उस पीड़ा की अभिव्यक्ति वे ऐसे मुख शुद्धि अभियान के तहत कर देते हैं। विपक्ष की जो तुलना उन्होंने की है। मैं उनकी बौद्धिक क्षमताओं और विद्वता को प्रणाम करता हूं।
