नशे में गाड़ी चलाने वालों पर 15 गुना अिधक चालान, असर- सड़क हादसों में कमी

लोकमतसत्याग्रह/सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह नशा और तेज रफ्तार है। शहर के अंदर सड़कों पर नशे में फर्राटा भरती गाड़ियों पर जब सख्ती की गई तो इसका असर सड़क हादसों के आंकड़ों पर भी दिखने लगा है। इस साल पहली तिमाही में 1 जनवरी से 31 मार्च के बीच के आंकड़ों का विश्लेषण बताता है कि नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में इस साल 15 गुना तक ज्यादा चालान ट्रैफिक पुलिस ने किए। इसी तरह पिछले साल की तुलना में तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों पर सबसे ज्यादा चालान तीन साल की तुलना में इस साल हुएढ्ढ। इसका असर हुआ कि सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत तक कम हो गई। सड़क हादसों में भी थोड़ा अंतर आया है। हालांकि रात में सबसे ज्यादा लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, रात में कार्रवाई कुछ ही दिन हुई, अगर यह कार्रवाई रात के समय नियमित हो तो हादसों में और कमी आ सकती है।

ये हैं आंकड़े

वर्ष हादसे घायल मौत

2021 540 420 107

2022 504 369 80

2023 485 362 76

नोट: यह आंकड़े 1 जनवरी से 31 मार्च तक के हैं। तीनों साल के पहले तिमाही के आंकड़े हैं। सोर्स- पुलिस

रात में यह हैं हादसे के प्वाइंट, यहां हो सख्ती तो रुकेंगे

हादसे शहर में सिटी सेंटर, एजी आफिस पुल, पड़ाव आरओबी, पड़ाव पुल, रेसकोर्स रोड, भिंड रोड, बिरलानगर पुल, शिवपुरी लिंक रोड, झांसी रोड, बहोड़ापुर, मोतीझील रोड। यह ऐसे प्वाइंट हैं, जहां रात के समय कार से लेकर ट्रक, डंपर तक तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ते हैं। रात में इन मार्गों पर सबसे ज्यादा हादसे होते हैं, अगर यहां चेकिंग शुरू हो जाए। यहां तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई हो तो हादसे रुक सकते हैं।

इस साल 76 लोगों की सड़क हादसों में मौत

1. 2021 से 2023 के जनवरी से मार्च तक के आंकड़े बताते हैं, तीन साल में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा कमी इस साल आई, जबकि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई इस साल सबसे ज्यादा हुई। इस वजह से हादसों में कमी आई है।

2. 2021 में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी। सड़क हादसों में 107 लोगों ने जान गंवाई थी, जबकि 2023 में यह संख्या सबसे कम है। इस साल 76 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई।

3. 2022 में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर तीन साल में सबसे कम कार्रवाई हुई। पिछले साल तीन माह में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले सिर्फ 12 वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई की, जबकि सबसे ज्यादा कार्रवाई इस साल की। इस साल 179 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

शहर में तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए अब ऐसे प्वाइंट हम चिन्हित करेंगे, जहां रात के समय गाड़ियां तेज रफ्तार में भागती हैं। यहां नियमित चेकिंग प्वाइंट लगाकर कार्रवाई करेंगे और सड़क व गाड़ियों में शराबखोरी करने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर 16 अप्रैल के बाद पूरी प्लानिंग करेंगे फिर कार्रवाई करेंगे।

ऋषिकेष मीणा एएसपी ट्रैफिक

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s