लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में अग्नीवीर सेना भर्ती परीक्षा का पहला चरण सोमवार (17 अप्रैल) से शुरू हो गया है। सेना का जवान बनने पहली बार ऐसा हुआ है जब युवा अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट न देते हुए रिटर्न टेस्ट हुआ है। फिजिकल परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह रहा। युवाओं के चेहरे पर ज्यादा तनाव नहीं दिखा है।
यह परीक्षा EDCIL (एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ) के द्वारा कराई जा रही है। लिखित परीक्षा तीन पालियों में हुई है। पूरे प्रदेश के 14 जिलों से यहां परीक्षार्थी आकर परीक्षा दे रहे हैं। इस दौरान परीक्षा केन्द्र और आसपास के एरिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है।
इंडियन आर्मी ने पिछले कुछ समय में सेना भर्ती को लेकर काफी बदलाव किए हैं। इसका उद्देश्य सेना भर्ती में फेल होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले उपद्रव को रोकने के साथ-साथ सेना में फिजिकल के साथ ही मेंटली तौर पर मजबूत जवानों को भर्ती करना था। जिसमें फैसला लिया गया था कि अग्नीवीर भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट से पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन्हीं बदलावों के साथ सोमवार (17 अप्रैल) को अग्नीवीर भर्ती परीक्षा का पहला चरण बड़ागांव चितौरा रोड स्थित BVM शिक्षा समिति द्वारा संचालित BVM संस्थाान में शुरू हुआ है। सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे की पहली पाली की परीक्षा में ही युवाओं का जोश देखकर समझ में आ गया था कि यह बदलाव अब युवाओं को पसंद आ रहे हैं।
युवाओं ने जोश के साथ दिया रिटर्न टेस्ट
भारतीय सेना ने इस बार भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए पहले लिखित परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। सोमवार से ग्वालियर के चितौरा रोड स्थित BVM कॉलेज संस्थान में परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा तीन पालियों में हुई है। समय से एक घंटा पहले ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। पर युवा सुबह एक से दो घंटे पहले ही परीक्षा सेंटर पर पहुंच गए थे। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच उनको परीक्षा सेंटर मंे प्रवेश दिया गया। पहली पाली में 750 अभ्यर्थियांे ने परीक्षा दी हैं। पूरे दिन में 2250 युवाओं ने परीक्षा दी है।
तीन पालियों में हुई परीक्षा
ग्वालियर के परीक्षा सेंटर पर प्रदेश के 14 जिलों युवाओं के लिए अग्नीवीर भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा शुरू हुई हैं। यह परीक्षा तीन पालियों में हो रही है। सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक पहली पाली की परीक्षा हुई। इसके बाद 11.30 से 12.30 बजे तक दूसरी पाली और 2.30 बजे से 3.30 बजे तक तीसरी पाली की परीक्षा हुई है। दिन भर में 2250 परीक्षार्थियों ने अग्नीवीर बनने परीक्षा दी है। अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा दो चरणो में हो रही है। भर्ती का पहला चरण 17 से 21 अप्रैल और दूसरा चरण 23 से 26 अप्रैल के बीच होगा।
परीक्षा सेंटर की तरफ कड़ी निगरानी, ड्रोन से नजर
– परीक्षा के दौरान कोई समस्या खड़ी न हो इसके लिए पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी। सेंटर से लेकर अंदर परीक्षा ग्राउंन तक कड़ी सुरक्षा थी। इसके अलावा आसपास के पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी। जिससे कोई भी ऐसी स्थिति बनती है तो पूरा डेटा पुलिस व प्रशासन के पास रिकॉर्ड में होगा।
