सिंधिया कोरोना पॉजिटिव:केंद्रीय मंत्री के संपर्क में 200 से ज्यादा लोग आए, इनमें CM, प्रदेश के कई मंत्री शामिल

लोकमतसत्याग्रह/केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब हाल ही में उनके संपर्क में आए 200 से ज्यादा लोगों पर भी कोविड का खतरा मंडराने लगा है। 15 और 16 अप्रैल को ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर आए थे। ग्वालियर के अलावा भिंड में भी कई कार्यक्रम में भाग लिया था।

दो सैकड़ा से अधिक लोग उनके संपर्क में आए थे, इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्र सरकार में मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित प्रदेश सरकार के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री और जिले के सारे अधिकारी उनसे सीधे संपर्क में थे। अब इन सभी पर कोरोना संक्रमण की तलवार लटकी हुई है।

लियर मे 15 व 16 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रवास पर रहे थे। 16 अप्रैल को ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में “अम्बेडकर महाकुंभ’ का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के साथ ही प्रदेश सरकार के एक दर्जन मंत्री शामिल हुए थे। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी शिरकत की थी। इसके अलावा ग्वालियर सांसद, जिला पंचायत व जनपद अध्यक्ष सहित संत, महात्मा व समाजसेवी भी मंच पर आए थे।

कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौटते ही केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने गले में खरास होने पर अपने डॉक्टर के परामर्श पर कोविड टेस्ट कराया था जिसमंे सोमवार रात को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद खुद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट कर सभी को यह जानकारी शेयर की थी। साथ ही लिखा था कि हाल ही में उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं वह सावधान रहें और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड की जांच करा लें।

सारे अफसर, बीजेपे नेता, मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता संपर्क में आए
शनिवार-रविवार दो दिन के अंदर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने अम्बेकर महाकुंभ की तैयारियों और कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर के सारे बड़े अफसरों जैसे कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अफसरों के संपर्क में आए। BJP नेताओं, नए बने सभी 15 मंडल के अध्यक्षकों के साथ ही कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए थे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही करीब एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों ने उनको माला पहनाकर स्वागत किया था। ऐसे में इन सभी पर कोविड की तलवार लटक रही है।

13 अप्रैल को बेटा महाआर्यमन निकले थे पॉजिटिव
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से ठीक 4 दिन पहले 13 अप्रैल को उनके सुपुत्र GDCA के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

सिंधिया के संपर्क में आए लोग आज अस्पताल पहुंचेंगे
सोमवार को रात को सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोग मंगलवार को अस्पताल सैंपल देने के लिए पहुंच सकते हैं। इसलिए मंगलवार को जिला अस्पताल व जेएएच में ज्यादा संख्या में लोग पहुंच सकते हैं।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s