CM बोले- कट्‌टरता सिखाने वाले अवैध मदरसों का रिव्यू होगा:अधिकारियों से कहा- सोशल मीडिया पर झूठी खबरें, भड़काऊ कमेंट करने वालों की पहचान कर एक्शन लें

लोकमतसत्याग्रह/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे उन मदरसों और संस्थानों का रिव्यू किया जाएगा, जहां कट्‌टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में वर्चुअली आयोजित लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर भी नजर रखने को कहा। CM ने कहा कि भ्रामक खबरें, संवेदनहीन और कट्‌टर कमेंट लिखने वालों को पहचानें और जरूरी एक्शन लें।

बैठक में मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, DGP सुधीर सक्सेना मौजूद रहे। उनके अलावा सभी जिलों के SP, DIG, IG से लेकर तमाम पुलिस अधिकारी वर्चुअली जुड़े। बैठक को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- ईद और परशुराम जयंती का त्योहार आ रहा है, इसे लेकर भी मुख्यमंत्री ने बात की है।

ऑनलाइन गैम्बलिंग पर रोक के लिए लाएंगे जुआ अधिनियम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन गैम्बलिंग ऐप पर बड़ा एक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने कहा- ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने के लिए मध्यप्रदेश सरकार मध्यप्रदेश जुआ अधिनियम 2023 लेकर आएगी। मुख्यमंत्री ने यह बात भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक के बाद CM यहां पौधरोपण के लिए पहुंचे थे।

बैठक में CM की प्रमुख बातें

  • नक्सलियों के खिलाफ बालाघाट में हुए एक्शन की तारीफ की।
  • बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर पुलिस प्रशासन को बधाई दी। कहा- ऐसी समस्याएं खत्म होनी चाहिए।
  • बीते दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी से शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न होने पर बधाई दी।
  • अहाते बंद होने के बाद ठेके के अलावा दूसरी किसी जगह से शराब न बिके, इस पर नजर रखने को कहा। ऐसे स्थानों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए।
  • साइबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई करें। तकनीक का इस्तेमाल करें।
  • अवैध रेत के खिलाफ अच्छी कार्रवाई की गई है।
  • पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख लें और रिव्यू कर लें। जल्द ही DFO के साथ बैठक करेंगे।
  • मुख्यमंत्री ने कहा- मुझे मेरी मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व है।
  • नेता प्रतिपक्ष बोलेएक तरफ बैठक चली, दूसरी तरफ CMO पर हमला हो गया
  • नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा- एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लॉ एंड ऑर्डर की बैठक ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लहार नगर पालिका के CMO पर हमला किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये हमला BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की शह पर BJP प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अम्बरीश शर्मा ने कराया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपकी कथनी और करनी में सच्चाई है तो गुंडे पर कड़ी कार्रवाई करें।
  • घटनाओं के बाद CM ने बुलाई बैठक
  • बीते कुछ दिन में घटित हुई वारदातों के बाद मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था का रिव्यू करने के लिए यह बैठक बुलाई थी। कुछ दिन पहले टीकमगढ़ जिले के जतारा थानाक्षेत्र के महेवा चक्र गांव में साइबर क्राइम के एक आरोपी को पकड़ने गई छतरपुर जिले की नौगांव पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया था। इसमें थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंडला में व्यापारी और उसके बेटे के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का VIDEO सामने आने के बाद भी विपक्ष हमलावर हो गया था। बुरहानपुर, खंडवा में बीते दिनों पैदा हुए हालातों ने भी पुलिस महकमे और प्रशासन को चिंता में डाल दिया था।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s