लोकमतसत्याग्रह/हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर पवन पाठक ने जीत हासिल की है। जबकि सचिव पद पर महेश गोयल ने जीत हासिल की। रात में हारने वाले उम्मीदवारों के समर्थन ने हंगामा व मारपीट कर दी, जिसके चलते काउंटिंग लेट हो गई। रात तीन बजे रिजल्ट आए। जिला कोर्ट में पूरी रात भीड़ रही। वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष पद पर जीतने के बाद पवन पाठक ने जश्न मनाया और मिठाई भी बांटी। महेश गोयल के समर्थकों ने रात में ही न्यायालय परिसर में जुलूस निकाला। कोषाध्यक्ष पद पर योगेश सिंघल 376 विजयी रहे। शेष उम्मीदवारों की वोटों की गिनत शुक्रवार को की जाएगी।
गत दिवस सुबह 9:30 बजे से मतदान शुरू हो गया था। चुनाव को लेकर वकीलों में काफी उत्साह था। वोट डालने के लिए सुबह कतार लगी रही। चार हजार 476 मतदाताओं में से तीन हजार 623 मतदाताओं ने वोट डाला। शाम पांच बजे वोटिंग खत्म होने के बाद मतों की छटनी शुरू हो गई थी और उसके मतों के बंडल बनाए गए। मतों के बंडलों को देखकर उम्मीदवारों के प्रतिनिधि बाहर सूचना देने लगे। हार-जीत के समीकरण बताने लगे। उसी आधार पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई। विजयी उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया। ज्ञात है कि 2021 में एमपीएस रघुवंशी ने 1759 वोट हासिल किए थे। एक हजार 24 मतों से जीत हासिल की थी। यह अबतक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। रघुवंशी का रिकार्ड बरकरार रहा।
भीड़ घुस गई मतगणना हाल में
अध्यक्ष पद का रिजल्ट घोषित होने के बाद सचिव की काउंटिंग पूरी होने वाली थी। तभी बाहर सूचना पहुंच गई कि महेश गोयल जीत गए। सचिव पद के उम्मीदवार नीरज भार्गव अपने समर्थकों के साथ हाल में प्रवेश कर गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई।
