नपा परिसर में करा दिया गायों का प्रवेश:गौशाला की अव्यवस्थाओं को लेकर गौ सेवकों ने 3 घंटे तक किया धरना प्रदर्शन, नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

लोकमतसत्याग्रह/डबरा में आज गोवंश की परेशानी और गौशाला में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और गौ सेवकों ने नगर पालिका पर जमकर प्रदर्शन किया। गौवंश को नगर पालिका के अंदर प्रवेश कराकर गौ सेवक धरने पर बैठ गए। 3 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। साथ ही कार्यकर्ता नगर पालिका में नारेबाजी कर रहे हैं।

बता दें कि डबरा में सिंध नदी के पास नगर पालिका की ओर से गौशाला संचालित की जा रही है और लगभग 400 गौ वंश उसमें रहते है पर उसके बावजूद भी नगर में लगातार गौ वंश सड़कों पर घूमता हुए, दिख जाते है। बीमार गौ वंश की व्यवस्था के लिए गौ सेवक लगातार मेहनत कर रहे हैं और पुरानी कृषि उपज मंडी में बनाए टीन सेट में उनका इलाज भी कर रहे हैं।

आज नगर पालिका की गौशाला में फैली अव्यवस्था और सड़कों पर घूमते गौ वंश की दुर्दशा को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और गौ सेवक इकट्ठे हुए और नगर पालिका पर गायों को ले जाकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं को देखकर अधिकारी नगर पालिका से चले गए।

दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बाद तक प्रदर्शन और नारेबाजी का दौर चलता रहा पर कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो आक्रोशित गौ सेवको ने गौ वंश को नगर पालिका के अंदर प्रवेश करा दिया और भूसा भी वहा रख दिया।

इसके साथ ही नगर पालिका भवन के दोनों गेटों पर ताला डाल दिया और धरना देकर नारेबाजी करते रहे। गौ सेवक हरिओम का कहना था कि हम लोग लगातार गौ वंश के लिए कार्य कर रहे हैं पर नगर पालिका दिखावे की गौशाला संचालित कर रही है। ना गायों को भूसा मिल रहा है ना ही कोई पर्याप्त सुविधा।बीमारी के चलते कई गौ वंश की मौत भी हो चुकी है।

आज अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। कुल मिलाकर डबरा में आज हिंदू संगठन और गौ सेवकों का प्रदर्शन देखने को मिला पर अधिकारियों की लापरवाही इससे ज्यादा क्या कहेंगे कि वह 3 घंटे तक नगर पालिका पर प्रदर्शन करते रहे और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी बात सुनने और उन्हें आश्वासन तक देने नहीं पहुंचा।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s