लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में अपहरण के मामले में प्रॉटेक्शन वारंट पर थाटीपुर थाने आया बंदी पूछताछ के बाद वापस जाते समय बीना स्टेशन पर पुलिसकर्मियो की झपकी लगते ही हथकड़ी सहित फरार हो गया। बंदी के फरार होने का पता चलते ही पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। बंदी के हाथ नहीं आने पर बीना में बंदी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है और ग्वालियर सहित अन्य स्थानों पर उसकी सचिंग की जा रही है।
एएसआई बलराम सिरसाम नर्मदापुरम में पदस्थ है बीते रोज वह इटारसी जेल से चोरी के मामले में बंद बंदी दीपू जाटव पुत्र नबाव जाटव को प्रॉटेक्शन वारंट पर लेकर थाटीपुर थाने आया था। थाटीपुर में दीपू पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज था, जिसमें पुलिस को उसकी गिरफ्तारी करनी थी। एएसआई बलराम सिरसाम के साथ आरक्षक संजय कुशवाह, पीयूष चौरसिया तथा एसएएफ से आरक्षक राजेन्द्र और वाहिद अली उसकी सुरक्षा के लिए आए थे।
पेश होने के बाद लौट रहे थे वापस
आरोपी दीपू को लेकर पुलिसकर्मी थाटीपुर थाने पहूचे और यहां पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से वापस इटारसी जेल के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस से रवाना हुए।
शहर व देहात में तलाश
बंदी के भागने के बाद थाटीपुर थाना क्षेत्र के साथ ही मुरार और देहात के बिजौली थाना क्षेत्र में उसकी तलाश शुरू कर दी है, क्योंकि वह मूलन रूप से बिजौली का रहने वाला है।
ललितपुर में सोए और बीना में खुली आंख
पुलिसकर्मी बटी टीपू को वापस ले जा रहे थे और उसे नीचे बिछाने के बाद ललितपुर स्टेशन आने के बाद झपकी लेने लगे और जैसे ही टीपू ने उन्हें नींद में देखा तो वह हथकड़ी सहित फरार हो गया। जब ट्रेन बीना स्टेशन पहुंची तो पुलिसकर्मियों की नीट गायब हो गई, क्योंकि टीपू गाया था। दीपू को गायब देखकर पुलिसकर्मियों ने ट्रेन में सर्विस की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। उसके हाथ नहीं आने पर बीना पुलिस से उसकी शिकायत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
