लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे बने कोषालय के कम्प्यूटर रूम में अचानक आग लग गई। आग लगती देख ड्यूटी पर तैनात गार्डों ने तत्काल इसकी सूचना फाइबर के अमले को दी। मामले का पता चलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर काबू पा लिया गया।
इस आग में जलकर कम्प्यूटर रूम में लगी एसी और कंप्यूटर जलकर राख हो गए खास बात यह कि रविवार होने के कारण पूरा कलेक्ट्रेट कार्यालय खाली पड़ा हुआ था नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था फिलहाल का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के सिटी सेंटर पहाड़ी पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में आगजनी की घटना सामने आई है। यहां रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर के पिछले हिस्से में बने कोषालय कार्यालय के कंप्यूटर रूम में आग लगी है। आग लगने का पता उस वक्त चला गया परिसर में ड्यूटी पर तैनात गार्डो ने कंप्यूटर रूम से धुआं उठता देखा। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और कलेक्ट्रेट के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड दमकल मौके पर जा पहुंचा और कंप्यूटर रूम में लगी आग पर पानी डालकर आग को बुझा दिया गया। रविवार होने के कारण कार्यालय में कोई नहीं था। कितना नुकसान हुआ है जले कम्प्यूटर में क्या डेटा सेव था यह तो सोमवार को ही पता चल सकेगा।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
फायर ब्रिगेड अधिकारी डॉक्टर अतिबल सिंह यादव का कहना है कि कलेक्ट्रेट के कुछ गार्डो ने फोन पर कंप्यूटर रुम में आग लेने की जानकारी दी थी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची थी जहां कंप्यूटर रूम में लगी आग पर पानी डालकर बुझा दिया गया है। संभवत आग शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगी है।
