तानसेन रोड पर 30 हजार वर्ग मीटर में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाएगी रेलवे, 5 मीटर और चौड़ी होगी रोड

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के साथ रेलवे तानसेन रोड पर लाेकाे स्थित अपनी जमीन पर 30 हजार वर्ग मीटर में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाएगा। साथ ही रेलवे तानसेन रोड को चौड़ी करने के लिए जमीन देने काे तैयार है। साेमवार काे स्टेशन री-डेवलपमेंट प्राेजेक्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हाेने आए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने इसकी पुषटि की।

लाेकाे का निरीक्षण करने पहुंचे जीएम ने इस दौरान अफसरों से कहा कि सड़क की 5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इससे नैरोगेज कोचिंग डिपो की पटरी तो नहीं प्रभावित होंगी। जीएम ने सिंधिया स्टेट के समय बना हेरिटेज नैरोगेज के रिजर्व अपार्टमेंट का भी निरीक्षण भी किया। उन्हाेंने अफसराें से पूछा कि क्या ये वही हैरिटेज काेच है, जिसे झांसी ले जाने की तैयारी हाे रही थी। अफसराें ने हामी भरी ताे जीएम ने बारीकी से इसे देखा। हालांकि दैनिक भास्कर ने जब जीएम से इस बारे में पूछा ताे वे चुुप्पी साध गए। जीएम ने रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास काम के लिए भी जगह देखी।

स्टेशन की नई इमारत में स्थानीय कला और संस्कृति की झलक देगी दिखाई

लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (एलएनआईपीई) में आयोजित कार्यक्रम में सांसद विवेक शेजवलकर और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित होने के बाद यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

यह ग्वालियर अंचल के लिए बड़ी सौगात है। इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर 534.70 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नए स्टेशन के विकास में विरासत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्टेशन को विकसित विरासत संरचना के साथ विरासत मूल्य को बनाए रखते हुए किया जाएगा। इसके साथ ही स्टेशन की इमारत में स्थानीय कला और संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी।

पुनर्विकसित होने के बाद स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऐसी होंगी सुविधाएं

  • प्लेटफार्म नंबर एक व चार शहर के दोनों किनारों में स्टेशन भवन होगा
  • कैफेटेरिया, मनोरंजक सुविधाओं के लिए रिक्त स्थान के साथ-साथ एक ही स्थान पर सभी सुविधाओं को संजोए हुए यात्रियों के लिए एक विशाल कॉनकोर्स होगा।
  • प्लेटफार्म नंबर 1 और 4 की तरफ यात्रियों के लिए पिक-अप/ ड्रॉप-ऑफ लेन के साथ प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट होंगे।
  • स्टेशन में दोनों तरफ पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं।
  • टिकट खिड़की एवं यात्री कतार हेतु विशाल कतार क्षेत्र होगा।
  • कोनकोर्स: चौड़ाई गुणा लंबाई: 72 मीटर गुणा 90 मीटर, क्षेत्रफल: 6775 वर्गमीटर को होगा।
  • यात्रियों के लिए दो फुट ओवर ब्रिज बनेंगे। वर्तमान में जीआरपी के पास बना फुट ओवर ब्रिज तोड़ा जाएगा और झांसी एंड की तरफ नया बनाया जाएगा।
  • प्लेटफार्म के ऊपर रूफ कवरिंग क्षेत्र 44,679 वर्गमीटर होगा
  • 19 लिफ्ट व 23 एस्केलेटर यात्रियों के लिए लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s