लोकमतसत्याग्रह/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शहर में भी स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ बालभवन के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर डा. शोभा सिकरवार ने सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हम सबको दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाना होगी। सभी के प्रयासों से ही हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को अव्वल स्थान मिले, इसके लिए केवल शासन-प्रशासन ही नहीं बल्कि सभी जनप्रतिनिधियों और शहर के हर नागरिक को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपनी भागीदारी निभानी होगी। महापौर ने सभी पार्षदों से भी अपील की कि वे अपने वार्डों में स्वच्छता अभियान के तहत निरंतर सक्रियता के साथ अपनी सहभागिता करें और नागरिकों को भी इस अभियान में भागीदार बनाएं। स्वच्छता के कार्य में जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरूद्ध भी कार्रवाई होना चाहिए। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति मनोज तोमर ने कहा कि शहर के हर नागरिक को इस अभियान से जोड़कर इसे जन अभियान बनाने की आवश्यकता है। हर व्यक्ति अगर स्वच्छता के प्रति सचेत हो जाएगा, तो हमारा शहर भी स्वच्छ-सुंदर होगा और स्वच्छता रैंकिंग में हमें अच्छा स्थान प्राप्त होगा।
हमारे पास न तो संसाधनों की कमी है और न काम करने वाले व्यक्तियों की। आवश्यकता है कि सभी लोग पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर को अच्छा स्थान मिले, इसके लिए सभी पार्षद अपना पूरा योगदान देंगे। कार्यशाला के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने स्वच्छता पखवाड़े के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन प्रदेशभर में किया जा रहा है। इस दौरान ग्वालियर में भी स्वच्छता को लेकर कई कार्य किए जाएंगे। कार्यशाला में पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित ने भी स्वच्छता अभियान के संबंध में सुझाव दिए। इस दौरान पार्षद ममता तिवारी, ममता शर्मा, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता, स्वच्छता की बाल ब्रांड एंबेसडर मंत्रिता शर्मा आदि उपस्थित थे।
