शहर के 22 थानाें से 15 टीआइ भेजे जाएंगे बाहर

लोकमतसत्याग्रह/चुनाव से पहले राजनीतिक दल ही नहीं, पुलिस महकमे में भी हलचल शुरू हो गई है। चुनाव से पहले जिले में तैनात ऐसे टीआइ शहर से बाहर होंगे, जिन्हें ग्वालियर में तीन साल या इससे अधिक समय हो चुका है। जिले में कुल 42 थाने हैं, इसमें से शहर में 22 थाने हैं। शहर के 22 में से 15 थानों के टीआइ शहर से बाहर भेजे जाएंगे। इसमें शहर के लगभग सभी बड़े थाने शामिल हैं। ऐसे थाना प्रभारियों की जानकारी पुलिस मुख्यालय से मांगी गई है, इसके चलते सूची तैयार हो गई है। मई में इनके स्थानांतरण की शुरुआत हो सकती है। अब जब पुलिस महकमे में टीआइ स्तर के अधिकारियों की बदली की सुगबुगाहट शुरू हो गई है तो यह टीआइ आसपास के जिले और अपने पसंद के जिले में पोस्टिंग के लिए भागदौड़ में लग गए हैं। इस बदली का असर सबसे ज्यादा शहर में दिखेगा, क्योंकि देहात के 19 थानों में से गिनती के थाने निरीक्षकों के हवाले हैं। अधिकांश थानों में उप निरीक्षक प्रभारी हैं। यह होगा असर: शहर के अधिकांश प्रमुख थानों के टीआइ बदले जाएंगे। इसका असर भी पड़ेगा। अभी जो टीआइ हैं, वह यहां के अपराध के तरीके, अपराधियों को बखूबी जानते हैं। क्षेत्र की जनता, प्रमुख लोगों से परिचित हैं। नए थाना प्रभारियों को समझने में समय लगेगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसलिए अभी से बदली की जाएगी, ताकि आचार संहिता लागू होने से पहले ही थाना प्रभारी अपने क्षेत्र को समझ सकें।

यह टीआइ भेजे जाएंगे बाहर

– कोतवाली थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता, महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी, माधोगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा, थाटीपुर थाना प्रभारी विनय शर्मा, पुरानी छावनी थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा वेग, जनकगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार, कंपू थाना प्रभारी दीपक यादव, पड़ाव थाना प्रभारी प्रशांत यादव, इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया, सिरोल थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़, ग्वालियर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार, झांसी रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव, मुरार थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा, गोला का मंदिर थाना प्रभारी रामनरेश यादव, महिला थाना प्रभारी अनीता मिश्रा।

– क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को अभी तीन साल नहीं हुए। अजाक थाना प्रभारी आरबीएस विमल के सेवानिवृत्त होने में डेढ़ साल का समय बचा है। इसी तरह बहोड़ापुर थाना प्रभारी संतोष यादव, यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी मनीष धाकड़ को तीन साल पूरे नहीं हुए हैं।

ये थाने एसआइ चला रहे

गिरवाई और हजीरा थाने में एसआइ थाना प्रभारी हैं। इसमें जिन्हें तीन साल एक ही थाने या विधानसभा में हो चुका है, उन्हें हटाकर चुनाव से पहले दूसरी विधानसभा के थाने में पदस्थ किया जाएगा।

देहात: 19 में से चार थानों के टीआइ शहर से बाहर जाएंगे

डबरा सिटी थाना प्रभारी केपी यादव, पिछोर थाना प्रभारी केडी सिंह, बिलौआ थाना प्रभारी रमेश शाक्य, डबरा देहात थाना प्रभारी राजकुमारी परमार को तीन साल पूरे होने पर शहर से बाहर भेजा जाएगा। इसके अलावा सिर्फ भितरवार थाना ही ऐसा है, जिसमें निरीक्षक रैंक के अधिकारी पर थाना प्रभारी का चार्ज है। 19 में से 14 थाने एसआइ चला रहे हैं। इसमें जो एसआइ एक ही थाने या विधानसभा में 3 वर्ष से तैनात होंगे, उन्हें जिले के दूसरे थाने में स्थानांतरित किया जाएगा।

Leave a comment