निरीक्षण में मिली गंदगी देख महापौर बोलीं, लगता है महीनों से सफाई नहीं हुई

लोकमतसत्याग्रह/महापौर डा. शोभा सिकरवार ने मंगलवार को शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कालोनियों में उन्हें गंदगी के ढेर मिले। नाले गंदगी से भरे मिले। इस पर महापौर ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा यह हालत देखकर लग रहा है जैसे महीनों से सफाई नहीं हुई हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल सफाई व्यवस्था में सुधार किया जाए। अगले दो दिन बाद फिर से निरीक्षण किया जाएगा। हालात सुधरे हुए मिलने चाहिए।

दिए आवश्यक निर्देश

महापौर ने सबसे पहले शासकीय बस स्टैंड और बस स्टैंड परिसर में बनी दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैंड पर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। दीनदयाल रसोई में खाद्य सामग्री का अवलोकन किया और साफ-सफाई के साथ खाना बनाने के निर्देश दिए। वार्ड 20 व वार्ड 23 के अंतर्गत अशोक कालोनी, आदर्श कालोनी, नदी पार टाल, काल्पी ब्रिज आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों मे गंदगी देखकर महापौर ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए प्रतिदिन कचरा वाहन क्षेत्र में समय पर पहुंचें। प्रयास हो गीला, सूखा कचरा अलग-अलग कचरा वाहन में लें। निरीक्षण के दौरान राजेश तोमर, हरेंद्र वर्मा, सुखवीर तोमर, कल्लू तोमर, योगेन्द्र सिंह नोनेरा, अजीत भदौरिया, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

उपायुक्तों को 19 सफाईकर्मी मिले गायब

उधर उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह तीन वार्डों का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति जांची। इन तीन वार्डों में कुल सात सफाईकर्मी काम से गायब मिले। इन सफाईकर्मियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त को वार्ड 42 में एक, वार्ड 43 में दो और वार्ड 34 में चार सफाईकर्मी गायब मिले। उपायुक्त अतिबल सिंह यादव को 12 सफाईकर्मी गायब मिले।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s