लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में पुलिस से बचने के लिए तांग स्टैण्ड पर बैठकर IPL में चल रहे मैच पर सट्टा लगवा रहे एक सटोरिए को क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाना पुलिस ने चंद्रबदनी नाका से पकड़ा है। हालांकि सटोरिए ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस टीम ने उसे मौका नहीं दिया और सटोरिए को दबोच लिया। सटोरिए से पुलिस ने 1400 रुपए जब्त किए हैं। उसके मोबाइल से साढ़े बारह लाख रुपए का हिसाब मिला है। पुलिस ने पकड़े गए सटोरिए व खाई बाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश डंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक सटोरिया आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहा है। सूचना मिलते ही टीआई क्राइम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार, टीआई झांसी रोड शैलेन्द्र भार्गव को कार्रवाई कर सटोरिए को पकड़ने का टास्क दिया। जिस पर एसआई पूनम कटारे प्रधान आरक्षक हरेन्द्र सिंह गुर्जर, लाखन सिंह गुर्जर, राजेन्द्र सिंह, आरक्षक रूपेश शर्मा, सुमित शर्मा और प्रमोद शर्मा को कार्रवाई के लिए रवाना किया। जब पुलिस टीम सटोरिए को तलाशते हुए तांगा स्टैण्ड पहुंची तो एक युवक बाइक पर बैठकर सटटा लेता दिखाई दिया। सटोरिए को देखते ही पुलिस ने घेराबंदी की और उसे दबोच लिया।
बेड गुरु आईडी पर लगवा रहा था सट्टा
क्राइम ब्रांच व झांसी रोड थाना पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि पकड़ा गया सटोरिया गजेन्द्र कुशवाह निवासी एबी रोड है और उसे रिंकू कुशवाह ने बेड गुरु आईडी की लिंक दी थी, जिस पर वह सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने सटोरिए को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दी है, जिससे शहर में अन्य सटोरिए भी हाथ आ सके।
लगातार चलेगी कार्रवाई
पुलिस अफसरो का कहना है कि सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तीन टीमें क्राइम ब्रांच की तथा सभी थाना प्रभारी अपनी-अपनी टीमों के साथ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
