मुरैना की तीन तहसीलों से गुजरेगा सिक्स लेन हाईवे, किसानों की 201 हेक्टेयेर भूमि का होगा अधिग्रहण

लोकमतसत्याग्रह/आगरा-ग्वालियर सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे मुरैना जिले की तीन तहसील अंबाह, मुरैना व बानमोर से होकर गुजरेगा। एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए 249 हैक्टेयर जमीन की दरकार है। इसमें से किसानों की 201 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की तैयारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। 48 हेक्टेयर सरकारी जमीन का उपयोग किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि 2023 के अंत तक सिक्सलेन हाइवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

यहां बता दें कि सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे का रूट अलाइनमेंट बदला हुआ है। इसकाे यमुना एक्सप्रेस-वे से लिंक करने के लिए इस नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण आगरा के देवरी गांव में पूर्वी वायपास से शुरू किया जाएगा। धौलपुर के राजाखेड़ा से होते हुए यह मुरैना जिले के अंबाह तहसील के बार्डर से निकलेगा। मुरैना के बाद इसका रूट कुतवार, रंचोली, महटौली शनिश्चरा होते हुए ग्वालियर जिले के सुसैरा गांव तक पहुंचेगा। इससे पहले यह आंकलन था कि सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण चंबल राजघाट के बाद निवी, मुरैना गांव होते हुए इसे नूराबाद में हाइवे के पास निकाला जाना था।

लेकिन इस अलाइनमेंट में तमाम बाधाओं के व्याप्त होने से नई दिल्ली की ली एसोसिएट साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आगरा-ग्वालियर सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे के लिए नया रूट अलाइनमेंट दिया है। सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे की बात करें तो अंबाह से लेकर शनिश्चरा तक इस एक्सप्रेस-वे के लिए 249 हेक्टेयर जमीन का उपयोग होगा। इसमें 201 हेक्टेयर जमीन किसानों से ली जाएगी।

  • नई दिल्ली की ली एसोसिएट साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सर्वे कंपलीट किया

नेशनल हाइवे पर पीसीयू बढ़कर 48 हजार हुआ

नेशनल हाइवे-3 पर वाहनों का लोड 36 हजार पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू)से बढ़कर 48 हजार हो गया है, इसलिए सिक्स लेन हाइवे बनाने की तैयारियां परवान पर हैं। सिक्सलेन हाइवे बनने से आगरा से ग्वालियर पहुंचने में चार पहिया वाहन को 1.30 घंटे का समय लगेगा। अभी 130 किमी की दूरी तय करने में ढाई से पौने तीन घंटे लगते हैं। सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए सरकारी जमीन से लेकर किसानों की निजी जमीन का उपयोग किया जाएगा। इस सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बनाया जाएगा।

आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है। इससे न सिर्फ आगरा मध्य प्रदेश के पर्यटकों से जुड़ेगा बल्कि दोनों जगह की संस्कृति और उद्योग से भी लाभ मिलेगा। आगरा व ग्वालियर के बीच में 3 हजार करोड़ की लागत से सिक्सलेन बनाने की तैयारी है। सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे के लिए ग्रीन लैंड का उपयोग किया जाएगा। इससे आसपास की जमीन के दाम बढ़ जाएंगे।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s