लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर शहर के लोगों को चार चतुर एसोसिएट के संचालक ने सवा दो करोड़ की चपत लगा दी। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र की है। ठगी के शिकार पीड़ितों को जब प्लॉट नहीं मिला तो वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
मुरैना आम पुरा निवासी गिरजा शर्मा पत्नी सुधीर शर्मा ने शिकायत की है कि उसने व मनीष शर्मा, ममता शर्मा, नीतू तोमर, दिलीप कुमार, नरेश हाण्डा, सुनीता, रतना सिंह, विनोद सिंह राजपूत, राधा नरवरिया, अरविन्द सिंह, अरूण कुमार, राम सिंह, श्यामलाल श्रीवास्वत, राधा बाई, चंद्रादेवी, महादेवी यादव, निर्मला मिश्रा, रवि पुरवईया, राधा देवी, उर्मिला सिंह, बदन सिंह, सुरजीत, धर्मेन्द्र सिंह, रेखा और अमित दीक्षित ने चार चतुर एसोसिएट के संचालक नारायण दास राठौर, अशोक कुमार, अजय सिंह, गणेश ओझा, एवं लक्की उर्फ पुरूषोतम कुशवाह, सहदेव राजपूत, हिमांसू पटेल और रामवीर गुर्जर से कुछ प्लॉट का सौदा कर दो करोड 29 लाख, 56 हजार 961 रुपए दिए थे और उसके बाद वह उन्हें प्लॉट की रजिस्ट्री के नाम पर टहलाते रहे।
मनी बैक बोनस योजना का दिया झांसा
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उन्हें झांसा देने के लिए मनी बैक बोनस योजना का झांसा दिया था। रुपए देने के बाद जब जमीन की रजिस्ट्री का दबाव बनाया तो ना तो वह रजिस्ट्री कर रहे है और ना ही पैसे को वापस कर रहे है, बल्कि अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
चार चतुर एसोसिएट पर पहले भी हुए हैं मामले दर्ज
– ग्वालियर की चार चतुर एसोसिएट पर धोखाधड़ी का यह पहला मामला नहीं है। जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के पहले भी मामले इस चार चतुर एसोसिएट पर दर्ज हो चुके हैं। पुलिस को इसके संचालकों की तलाश है, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहे हैं।
पुलिस का कहना
इस मामले में पड़ाव थाना प्रभारी पीएस यादव का कहना है कि पीड़तों की शिकायत पर चार चतूर एसोसिएट के संचालकों पर ठगी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने करीब सवा दो करोड़ की ठगी को अंजाम दिया है।


