आज से स्पैम कॉल और SMS बंद:अनचाहे कॉल्स पहचानने के लिए सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों का एआई ट्रायल सफल

लोकमतसत्याग्रह/अनचाहे कॉल-मैसेज अब नहीं आएंगे। देश की तीनों प्रमुख नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने स्पैम कॉल रोकने के लिए अपने सिस्टम में फिल्टर लगा लिए हैं। कंपनियों का दावा है कि AI की मदद से स्पैम मैसेज और कॉल्स नेटवर्क पर ही ब्लॉक हो जाएंगे।

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) ने कंपनियों को 30 अप्रैल की डेडलाइन दी थी। ट्राई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनियों का ट्रायल रन सफल रहा है। सरल शब्दों में कहें तो अब तक हमें कॉल आने के बाद पता चलता है कि यह स्पैम कॉल था। फिर हम उसे ब्लॉक करते हैं। अब वह नेटवर्क पर पहले ही ब्लॉक हो जाएगा और कॉल हम तक नहीं पहुंचेगा।

सबसे बड़ा सवाल: ऐसे प्रयास विफल हो चुके, इस बार कितने सफल होंगे?
ट्राई ने पहले भी DND (डू नॉट डिस्टर्ब) सर्विस शुरू की थी। कंपनियों से यह सर्विस लेने के बाद भी उपभोक्ताओं तक स्पैम कॉल और मैसेज आते रहेे। इस पर ट्राई के एक अधिकारी ने कहा- यह सच है कि डीएनडी सर्विस के बाद भी स्पैम कॉल-मैसेज आते रहे, लेकिन उनकी संख्या में भारी कमी आई थी। डीएनडी सेवा में नेटवर्क पर ही कॉल रोकने की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन, अब स्पैम कॉल पर रोक लगना आसान हो गया है।

क्या स्पैम पूरी तरह बंद होंगे?
हां, अभी तो यही लगता है। शुरुआती कुछ दिनों या हफ्तों तक शिकायतें मिल सकती हैं कि स्पैम कॉल आना बंद नहीं हुए हैं। तकनीकी चूक संभव है, लेकिन उसे दूर किया जा सकता है। इतना जरूर है कि स्पैम कॉल या मैसेज में 90% तक कमी जरूर आएगी।

स्पैम कॉल्स रोकने में दिक्कतें क्या हैं?
कुछ लोग क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन आदि के लिए वेबसाइट या ईमेल के जरिए बैंक या फाइनेंशियल ऑर्गनाइजेशन से कॉन्टैक्ट करते हैं। लेकिन बात पूरी होने के बाद लॉगआउट नहीं करते। उन्हें स्पैम कॉल ज्यादा आते हैं। लेकिन, अब इतना तय है कि जिन लोगों ने लॉगआउट कर लिया है या फिर किसी सेवा की जानकारी ली ही नहीं है तो उनके नंबर पर आने वाले स्पैम कॉल एआई से पहचाने जा सकते हैं।

कोई लॉगआउट करना भूल जाए ताे
इस पर भी काम हो रहा है। डबल फिल्टरेशन के जरिए उन नंबरों को भी ब्लॉक किया जा सकेगा, जो लॉगआउट नहीं हुए थे। अभी इस तकनीक का ट्रायल शुरू नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s