लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में रेलवे को एक बड़ी सौगात मिली है। ग्वालियर से इटावा MP-UP की पहली मेमू ट्रेन का शुभारंभ रविवार हुआ है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर मेमू ट्रेन को इटावा के लिए रवाना किया। यह ट्रेन 120 किलोमीटर के सफर को सिर्फ 4 घण्टे में पूरा करेगी ग्वालियर-भिंड-इटावा मेमू ट्रेन 14 स्टेशनों से होकर गुजरेगी, मुम्बई लोकल की तरह यह ट्रेन चलेगी।
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को ग्वालियर के बिरला नगर-भिंड- इटावा रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी थी। मेमू ट्रेन रेगुलर इटावा से रोजाना सुबह 7:10 पर रवाना होकर सुबह 11:30 पर ग्वालियर आएगी। वहीं ग्वालियर स्टेशन से शाम को 5:30 पर रवाना होकर रात 9:30 बजे इटावा पहुंचेगी। मेमू ट्रेन चलने से उत्तर प्रदेश और चंबल अंचल के हजारों यात्रियों के ग्वालियर आने जाने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।
ग्वालियर से इटावा तक के यात्रियों को मिलेगी रेल सुविधा
मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल से उत्तर प्रदेश के लिए सफर करने वाले मुसाफिरों को हर रोज इस रेल सुविधा का मिल सकेगा। मेमू ट्रेन चलने से ग्वालियर चंबल के साथ ही उत्तर प्रदेश के इटावा सहित अन्य जिलों के हजारों यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
12 स्टेशनों से गुजरेगी यह ट्रेन
गौरतलब है कि ग्वालियर से चलकर बिरला नगर, भदरौली, शनिचरा, रिठौराकला, मालनपुर, निनोरा, रावतपुरा, गोहद, सोंध रोड़, सोनी, अशोखर, इतेहार, भिंड, फूंफ, उदी मोड़ स्टेशन पर यह रुकेगी। करीब 111 करोड़ की लागत से लगभग 120 किलोमीटर के ग्वालियर इटावा रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ है। इससे रेलवे के माल ढुलाई की क्षमता में भी इजाफा होगा। ग्वालियर चंबल अंचल उत्तर प्रदेश के इटावा होकर कानपुर से सीधा इलेक्ट्रिक लाइन से जुड़ गया है। इस मौके पर पूजा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बोले ग्वालियर बदल रहा है आज से ग्वालियर इटावा मेमू ट्रेन की शुरुआत हुई है और आने वाले अगले साल यही ग्वालियर का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नजर आएगा। जिसके जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के बीच ग्वालियर आने जाने वाले यात्रियों को फायदा मिल सकेगा।
