लोकमतसत्याग्रह/पड़ाव थाने में पदस्थ महिला सिपाही ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका ने पहले सास और ढाई साल की बेटी के लिए खाना बनाया और फिर किचन में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया गया है, मृतिका का भिंड में पदस्थ आरक्षक पति से फोन पर विवाद हुआ था। ऐसे में पुलिस ने छानबीन करने मृतिका का मोबाइल भी जब्ती में लिया है। मुरैना शहर के सिद्धनगर निवासी 30 वर्षीय महिला सिपाही रीना पत्नी अमन सिकरवार ने ड्यूटी से मुरैना लौटने के बाद ढाई साल की बेटी के साथ समय बिताया। रात 8 बजे के करीब महिला सिपाही ने सास सुमन और बेटी के लिए खाना बनाया। आधा खाना बनाने के बाद किचन में ही रीना ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद रीना को उल्टियां हुईं और बेसुध होकर गिर पड़ीं। इलाज के लिए ग्वालियर पहुंचते में मौत हो गई। रीना का पति अमन सिकरवार भिंड एसएएफ में सिपाही के पद पर है। रीना चाहती थी, अमन भिंड से तबादला कराकर ग्वालियर आ जाए। इसी को लेकर दोनों में आए-दिन फोन पर बहस होती थी। रीना दो दिन पहले अवकाश लेकर गई थीं। दो दिन की छुट्टी से वह बीते रोज ही लौटी थीं। थाने में आमद देने के बाद पूरे दिन काम किया। शाम के समय वह ड्यूटी से वापस मुरैना चली गईं थीं।
ड्यूटी के दौरान कभी उसने किसी तरह की शिकायत नहीं की और न ही कोई परेशानी बताई। दो दिन की छुट्टी से बीते रोज ही वह वापस लौटी थी। सुबह जानकारी मिली कि उसने जहर गटककर सुसाइड कर लिया है।
प्रशांत यादव, थाना प्रभारी, थाना पड़ाव
