लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान अचानक केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए। सिंधिया एक हजार बिस्तर के अस्पताल में आए दिन गड़बड़ी होने पर नाराज थे। कुछ दिन पहले स्ट्रेचर नहीं मिलने पर मरीज को महिला बेडशीट में लपेटकर खींचकर ले जा रही थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई है। साथ ही ग्वालियर के ट्रैफिक को लेकर भी वह खासे नाराज दिखे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को ट्रैफिक को विस्तृत प्लान बनाने के लिए कहा है। समीक्षा बैठक करीब 2 घंटे चली इसमें कई विकास प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई है। इसके अलावा सिंधिया ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी अफसरों को दिए हैं। इसके बाद सिंधिया ने मुरार जिला अस्पताल पहुंचे और वहां से लाल टिपारा स्थित गौशाला पहुंचे। यहां उन्होंने CNG प्लांट के लिए आधारशिला रखी है।
कर्नाटक पर सिंधिया बोले–एक्जिट पोल छोड़ो 13 को रिजल्ट देखना
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद 13 मई को परिणाम आना है, लेकिन ज्यादातर एजेंसियों के एक्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त बताई जा रही है। जब इस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से सवाल किया तो उनका कहना था कि कहां एक्जिट पोल देख रहे हो सीधे 13 मई को परिणाम देखना। भारतीय जनता पार्टी बहुमत में आ रही है। उन्होंने कर्नाटक में भाजपा के जीत का दावा किया है। साथ ही कहा है कि ग्वालियर में आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उनको भाग लेना है।
बैठक में एक–एक प्रोजेक्ट पर की डिटेल में चर्चा
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समीक्षा बैठक में एक-एक पॉइंट पर डिटेल में चर्चा की है। उनका कहना है कि यह ग्वालियर के विकास के प्रोजेक्ट हैं इनमें जरा भी कमी रही तो विकास प्रभावित होगा। बैठक के दौरान ग्वालियर के ट्रैफिक को लेकर सिंधिया काफी चिंतित नजर आए। साथ ही वह नाराज भी हुए कि अभी तक कोई विस्तृत प्लान क्यों नहीं बनाया गया। अफसरों को निर्देशित किया है कि ठोस प्लान बनाया जाए। साथ ही हजार बिस्तर के अस्पताल में गड़बड़ी को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया गया है।
गौशाला में रखी CNG प्लांट की आधारशिला
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर में मुरार लाल टिपारा गौशाला में पहुंचकर यहां CNG प्लांट के लिए आधार शिला रखी है। CNG बनने के बाद काफी कुछ हालात यहां सुधर जाएंगे। यहां सिंधिया ने गायों की सेवा भी की है। साथ गायों की रखवाली करने वाले साधु संतों से भी बातचीत की है।
कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के पत्र पर कुछ नहीं बोले
– जब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा गया कि कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने आपको पत्र लिखा है कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से भवन खाली ना कराया जाए। इस पर वापस विचार किया जाए। यह सवाल सुनते ही सिंधिया यह कहते हुए किसने लिखा है पत्र और आगे बढ़ते चले गए। इस सवाल पर वह बचते हुए नजर आए हैं।
