लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में कियोस्क संचालक द्वारा 59 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला ने कियोस्क संचालक से स्टेट बैंक में खाता खुलवाया था। महिला अपनी बचत में से हर महीने अकाउंट में रुपए जमा कराने के लिए कियोस्क संचालक को दे जाती थी। अभी कुछ दिन पहले बुजुर्ग महिला का देहांत हो गया।
महिला के बेटे ने सोचा कि मां को जुड़े रुपए किसी काम आ जाएंगे। वह खाते से रुपए निकालने पहुंचा तो अकाउंट में जीरो बैलेंस था। घटना कदम साहब का बाड़ा माधौगंज की है। युवक ने कियोस्क संचालक से बात की तो उसने जल्द पैसा जमा कराने का वादा किया। पर इसके बाद मुकर गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
माधौगंज थाना क्षेत्र के कदम साहब का बाड़ा निवासी दिलीप पुत्र बालकिशन बाथम ने शिकायत की है कि उनकी मां ने कियोस्क संचालक योगेश वामन की मदद से एक खाता SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में खोला था। उनकी मां शांति बाई ने इस खाते में समय-समय पर रुपए जमा किए थे। जिसकी पासबुक में योगेश वामन इंट्री करता था। साल 2019 में दिलीप की मां के देहांत के बाद जब वह खाते में रुपए निकालने पहुंचा तो कियोस्क संचालक ने आनाकानी की। इस पर दिलीप ने बैंक पहुंचकर बातचीत की। बैंक पहुंचकर पता लगा कि शांति देवी के नाम से खुले अकाउंट में यह रकम जमा हुई ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने कियोस्क सेंटर के संचालक से बात की तो उसने वादा किया कि वह कुछ दिन बाद रुपए अकाउंट में जमा करा देगा।
पासबुक के आधार पर 59 हजार रुपए होने थे जमा
दिलीप ने बताया कि मां के पासबुक में जो अभी तक की एन्ट्री हैं उनके मुताबिक 59 हजार रुपए जमा होने थे, लेकिन जब बैंक पहुंचे तो अकाउंट में बैलेंस जीरो था। जब कियोस्क संचालक से बात की तो उसने कहा कि वह कुछ समय बात अकाउंट मंे रुपए जमा कर देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट की शरण ली
इसक बाद पीड़ित दिलीप पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन माधौगंज व कोतवाली थाना पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने शिकायत को सही मानते हुए माधौगंज थाना पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने के लिए कहा। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी कियोस्क सेंटर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
