लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर ही नहीं समूचे अंचल में खाद्यान्न और वस्त्रों की आपूर्ति करने वाले दाल बाजार और नया बाजार से दिन के समय आठ से 10 घंटे पैदल निकलना मुश्किल है।
थोक दुकानों के साथ-साथ यहां स्कूल, नाश्ता और मिठाई की दुकानें हैं। दुकानों के ऊपर या पिछले हिस्से में लोग निवास भी करते हैं। ऐसे में इन बाजारों में लोगों की आवाजाही का अंदाज आसानी से लगाया जा सकता है। दोपहर 12 के बाद जब यहां गोदामों और दुकानों में सामान की लोडिंग-अनलोडिंग शुरू होती है तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। ऐसा नहीं है कि इन बाजारों में फुटपाथ नहीं है लेकिन छह से आठ फीट चौड़ाई वाले इस स्थान पर
दुकान खुलते ही कारोबारी कब्जा जमा लेते हैं
इसके बाद उनके और फिर खरीदारों के वाहन खड़े होते हैं। प्रशासन इन बाजारों में फुटपाथ खाली कराने की लाख कोशिश कर चुका है। दाल बाजार में तो विधायक निधि से सीमेंट कांक्रीट के फुटपाथ बनाए गए लेकिन अब यहां हलवाइयों के टेबल लगती हैं या फिर रहवासियों की कारें और दोपहिया वाहन।
हटाया जाएगा अतिक्रमण
फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले दुकानदारों को हाकर्स जोन में शिफ्ट कराते हैं। यहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
हर्ष सिंह, आयुक्त नगर निगम
मिलकर अभियान चलाएंगे
व्यापारियों को बताएंगे फुटपाथ खाली होंगे तो लोग ज्यादा बाजार में आएंगे और अधिक व्यापार होगा। मिलकर अभियान चलाएंगे।
राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी,ग्वालियर
जानिए कैसे हैं हालात
नया बाजार: जो स्थान लोगों के पैदल चलने के लिए है वहां सामान रखकर बेचते हैं दुकानदार, इसके बाद खड़े होते हैं वाहन lदाल बाजार: फुटपाथ पर खुलेआम टेबल लगाकर चाट-पकौड़ी खिला रहे हलवाई, जिम्मेदार निकलते हैं और आंखें फेर लेते हैं
यहां यातायात का दायित्व ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया पर है
अफसरों के रटेरटाए जवाब! दिखवाते हैं, हटवाते हैं दाल बाजार और नया बाजार, शहर के ऐसे दो स्थान हैं जहां से फुटपाथ पर अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी (पुलिस और नगर निगम मदाखलत) लगभग हर रोज गुजरते हैं। लेकिन आंखें फेरकर निकल जाते हैं। नईदुनिया ने जब इन विभागों के शीर्ष अफसरों से बात की तो उनका रटारटाया जबाव आया, दिखवाते हैं।
ये हैं जिम्मेदार
व्यवस्थित फुटपाथ,साइकिल ट्रेक और पेड़-पौधों से सजी शहर की गांधी रोड।
फुटपाथ खाली कराने का दाियत्व निगम उपायुक्त सत्यपाल चौहान पर है।
दुकानदार फुटपाथ पर सजाते हैं सामान
नया बाजार में दुकानदार काउंटर को दुकान के बाहर रखते हैं। फुटपाथ पर सामान सजाते हैं। इसके बाद सड़क पर वाहन खड़े करते हैं। सामान की लोडिंग-अनलोडिंग भी हद के बाहर जाकर करते हैं। ऐसे में पैदल चलने वालों को सड़क पर चलना पड़ता है। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बता दें, नया बाजार शहर का एकमात्र ऐसा बाजार है जहां दुकानदारों को तलघर में कारोबार करने का अधिकार है और फुटपाथ को तो वे अपनी दुकान का हिस्सा ही मानते हैं।l


