लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर ठगों ने एक इंजीनियरिंग छात्र को 5 लाख 38 हजार रुपए की चपत लगा दी। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर की है। घटना का पता उस समय चला, जब रुपयों की मांग बड़ी और जब छात्र ने अभी तक पूरे किए टास्क में मिलने वाले पैसे की मांग की तो आरोपियों ने उसे उल्टा धमकी देना शुरू कर दिया। ठगी का शिकार पीड़ित साइबर सेल पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित ग्रीन गार्डन निवासी सार्थक अग्रवाल पुत्र प्रकाश अग्रवाल छात्र है और इंजीनियरिंग कर रहा है। अप्रैल माह में उसके पास एक वॉट्सएप पर एक मैसेज आया और उसमें ऑनलाइन जॉब की जानकारी थी। जब उसने साथ आई लिंक पर क्लिक किया तो पता चला कि उसे ऑनलाइन एक गेम खेलना है और हर टास्क पर पैसे इन्वेस्ट करने पर उसे अच्छा मुनाफा होगा। पचास रुपए से शुरू हुआ टॉस्क पूरा करने का क्रम चलता रहा और आखिर में ठगों ने उसे ढाई लाख रुपए का टॉस्क दिया। इस पर छात्र ने पैसा नहीं होने और खेल बंद कर अपने पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे। धमकी का शिकार पीडि़त साइबर सेल पहुंचा और बताया कि ठगों ने उससे 5 लाख 38 हजार की चपत लगा दी है। शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है।
ठगों की तलाश में जुटी पुलिस
क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि एक इंजीनियर छात्र के साथ ठगों द्वारा नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। छात्र की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।