शहर व अंचल में 44 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा, अभी और  सताएगी गर्मी

लोकमतसत्याग्रह/राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं ने झुलसाना शुरू कर दिया है। सूरज ने तेवर दिखाए, तो रविवार को आठ दिन बाद तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। इससे पहले 13 मई को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी गर्मी सताएगी। मंगलवार से जम्मू-कश्मीर में आने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

इस सीजन में दूसरी बार रविवार को सूरज ने अपने तेवर दिखाए। सोमवार को भी आसमान साफ होने की वजह से सुबह से ही तेज धूप खिली और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। पूर्वानुमान के अनुसार आज भी तापमान 44 डिग्री के आसपास ही रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं होने से दिन का तापमान बढ़ रहा है। सोमवार को तापमान में और वृद्धि हो सकती है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग में भी देखने को मिलेगा। यहां 24 से 26 मई तक बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके चलते अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट होने की संभावना है। हालांकि नौतपा की शुरूआत आगामी 25 मई से हो रही है, लेकिन इससे पहले ही 23 मई को पश्चिमी विक्षोभ आने से इसका असर 26 मई तक रहेगा। 26 मई को जम्मू-कश्मीर में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। यह काफी मजबूत है। इसके साथ ही अरब सागर में अधिक हलचल रहेगी। इस कारण 25 से 31 मई के बीच नौतपा नहीं तपेंगे। अंचल में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि की भी संभावना है। इस दौरान तापमान भी 40 डिसे से नीचे बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Leave a comment