लोकमातसत्याग्रह/तिघरा फीडर पर बिजली कटौती के चलते मंगलवार को तिघरा स्थित नगर निगम का वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट चार घंटे के लिए बंद रहा। इसके चलते दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की टंकियां नहीं भर पाईं। बुधवार को इस विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में पानी की आपूर्ति पर असर पड़ेगा।
हालांकि पीएचइ के अधिकारियों का दावा है कि टंकियों को पूरा भरने का प्रयास किया जाएगा और इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में देरी से पानी की सप्लाई की जा सकती है। तिघरा वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहा। दोपहर को विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद प्लांट पर जल शोधन का काम शुरू कराया गया। देर शाम पानी को टंकियों में भरने के लिए छोड़ा गया, लेकिन टंकियां पूरी तरह से नहीं भर पाई हैं। इसके चलते हेम सिंह की परेड, हाथी खाना, समाधिया कालोनी, सिकंदर कंपू, कंकाली माता, गुढ़ा पहाड़ी, जवाहर कालोनी, अवाड़पुरा पहाड़ी, खजांची बाबा, राजीव नगर, राजीव नगर आवास योजना, अवाड़पुरा पार्क, संजय नगर, गुप्तेश्वर पहाड़ी, हनुमान पहाड़ी-1, हनुमान पहाड़ी-2, राजा गैस गोदाम, नगर निगम वर्कशाप, ब्रिगेड लक्कड़खाना आदि टंकियों से घरों तक होने वाली पानी की आपूर्ति पर असर पड़ेगा।
आयुक्त ने 26 मई के प्रस्तावित शटडाउन से किया इनकार
जल संसाधन विभाग को तिघरा बांध के स्लूस गेट व कैनाल के आसपास हुए बड़े लीकेज को भरने के लिए दोबारा शटडाउन लेना है। इसके लिए पहले 24 मई की तारीख तय की गई थीं, लेकिन बिजली कंपनी द्वारा लगातार दो दिन मोतीझील और तिघरा फीडर पर की गई बिजली कटौती के कारण निगम ने इस शटडाउन को टालने के लिए कहा था। इसके बाद 26 मई को शटडाउन लिया जाना था, लेकिन नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने गर्मी में पेयजल सप्लाई को देखते हुए 26 मई को होने वाले शटडाउन से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब जल संसाधन विभाग फिर से आयुक्त को पत्र लिखेगा।
