लोकमातसत्याग्रह/ग्वालियर शहर में आहते बंद होने के बाद हाईवे स्थित ढाबों पर अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के खिलाफ बुधवार रात को आबकारी विभाग टीम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग को एक दर्जन से अधिक ढाबों पर अवैध रूप से शराब पीते और पिलाते मिले जिस पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब बरामद कर 15 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए। साथ ही ढाबों संचालकों को वार्निंग दी है कि अगर वह अपने ढाबों पर फिर से शराब पीते या पिलाते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आधा दर्जन लोगों पर केस बनाए
आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मनीष द्विवेदी के अनुसार, आहते बंद होने के बाद लगातार सूचना मिल रही थी कि हाईवे स्थित ढाबों पर लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। सूचना पर बुधवार रात को आबकारी टीम ने दबिश दी। टीम ने होटल पंडित, एन-11 रिसोर्ट, नीलकंठ, हवेली, नाका चन्द्रवदनी सहित अन्य ढाबों पर निरीक्षण किया। यहां लोग अवैध रूप से शराब पीते हुए मिले। आबकारी टीम ने आठ ढाबा संचालक और करीब सात शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाही की। आबकारी टीम को इन ढाबों से बीयर और देशी शराब के क्वार्टर मिले। द्विवेदी ने बताया, आबकारी टीम अब लगातार ऐसे ढाबों और होटलों पर निगरानी रखेंगी और कार्रवाही करेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी उपनिरीक्षक मोनिका पाठक, विवेक प्रकाश पटसारिया, संजय भदौरिया पंकज शर्मा आदि शामिल थे।
आबकारी टीम को देखकर शराबी भागे
वही आबकारी विभाग का अमला जैसे ही हाईवे किनारे ढाबों पर कार्रवाई करने पहुंचा तो शराब पिलाने वाले ढाबों संचालक और पीने वाले ग्राहकों में भगदड़ मच गई। ढाबों पर शराब के जाम आपस में टकरा रहे लोग अपनी-अपनी टेबल छोड़कर खड़े हो गए इनमें से कुछ लोग अपनी शराब की बोतल और जाम से भरे ग्लास टेबल पर ही छोड़ कर वहां से खिसक गए। जिनके खिलाफ आबकारी विभाग ने मौके पर ही आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किए साथ ही ढाबों से भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की हैं।
ढाबा संचालकों दी वार्निंग
बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद मध्य प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे सभी अहातों (खुले बारों) को 1 अप्रैल से बंद कर दिए गए थे। अहाते बंद होते हैं बैठकर मैं बैठकर शराब पीने वाले लोग शहर की गली मोहल्ले पाक और सार्वजनिक स्थलों पर खड़े होकर शराब पीना चालू कर दिया था जिस पर शहर कि पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए खुले में शराब पीने वाले लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया था। जिस पर शराब पीने वाले लोगों ने अपना रुख हाईवे किनारे संचालित हो रहा है ढाबों पर कर दिया था। जिसकी सूचना लगातार आपकारी विभाग को मिल रही थी इनी सूचनाओं पर आबकारी विभाग ने यह छापामार कार्रवाई की है।
