बोर्ड परीक्षा की प्रवीण्य सूची में आए भिंड के छात्र:जिले में 10वीं का रिजल्ट 47,26 और 12वीं का 36,23 फीसदी रहा, पास होने वाले छात्रों में छाई खुशी

लोकमातसत्याग्रह/मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट निराशा जनक रहा। भिंड जिले में 12वीं की परीक्षा का परिणाम 36,23 फीसदी रहा। वहीं दसवीं का रिजल्ट 47,26 फीसदी रहा। जिलेभर की पढ़ाई का स्तर गिरा है। बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी पचास फीसदी रिजल्ट की सूची में शामिल नहीं हो सका है। हालांकि प्रदेशकी प्रवीण्य सूची में कुछ छात्रों ने स्थान बनाकर जिले का मान बढ़ाया है।

शिक्षकों भाई के मार्गदर्शन में की पढ़ाई, नियमित जाती थी स्कूल

भिंड जिले के लहार कस्बे की श्रृति श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं में कलासंकाय परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा,लहार के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा है। छात्रा ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि वो नियमित स्कूल की क्लास अटेंड करती थी। हर रोज पांच से छह घंटे पढ़ाई की। इतने अच्छे अंक पाने के श्रेय अपने बड़े भाई शिवांक श्रीवास्तव को देना चाहती है। छात्रा का कहना है कि भाई की प्रेरणा से मैं दिन रात मेंहतन की और अच्छे अंक प्राप्त किए।छात्रा के पिता राजीव श्रीवास्तव प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। वहीं मां हाउस वाइफ है। उसका सपना है कि आगे चलकर सरकारी आफिसर बनूं और देश की सेवा करूं। छात्रा का जिले में प्रथम स्थान रहा है।

ये रहे टॉपर

भिंड जिले के लहार कस्बे की श्रृति श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं में कलासंकाय परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा,लहार के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा है। छात्रा ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि वो नियमित स्कूल की क्लास अटेंड करती थी। हर रोज पांच से छह घंटे पढ़ाई की। इतने अच्छे अंक पाने के श्रेय अपने बड़े भाई शिवांक श्रीवास्तव को देना चाहती है। छात्रा का कहना है कि भाई की प्रेरणा से मैं दिन रात मेंहतन की और अच्छे अंक प्राप्त किए।छात्रा के पिता राजीव श्रीवास्तव प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। वहीं मां हाउस वाइफ है। उसका सपना है कि आगे चलकर सरकारी आफिसर बनूं और देश की सेवा करूं। छात्रा का जिले में प्रथम स्थान रहा है।

ये छात्र रहे टॉपर

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल की ओर से दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में भिंड जिले के कई छात्र रहे। कुछ छात्र सरकारी स्कूल के रहे तो कई प्राइवेट स्कूल के छात्रों ने वाजी मारी। प्रदेश में बारहवीं कक्षा में सबसे अधिक अंक अर्जित करने वालों में वाणिज्य कला में भिंड की आयुषी जैन रही। वहीं चौथे स्थान पर श्रृति श्रीवास्तव लहार की छात्रा रही। इसी तरह दसवीं की प्रदेशस्तरीय प्रवीण्य सूची में रमन पुत्र सिंह पुत्र जयवीर सिंह यादव सिटी सेंट्रल स्कूल का छात्र रहा। वहीं छात्र आदित्य शर्मा ने टचस्टोन स्कूल से पढाई कर सातवां स्थान प्राप्त किया है। दसवें स्थान पर राधिका पुत्र श्यामवीर सिंह यादव सिटी सेंट्रल स्कूल ओर दीक्षा शर्मा पुत्र संजीव शर्मा सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा रही है।

10वीं और 12वीं में 11-11 हजार से अधिक परीक्षार्थी फेल

कोविड काल में जनरल प्रमोशन के बाद दसवीं के छात्रा इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठे। ऐसे छात्रों का पहला चांस था जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। इन छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी सरकारी स्कूलों के शिक्षक कराने में फेल साबित हुए है। शिक्षा विभाग से मिली जानमारी के मुताबिक बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 18759 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। आज गुरुवार को आए रिजल्ट में 7619 परीक्षार्थी पास हुए है। 11 हजार 140 फेल हुए है। इसी तरह से दसवीं की परीक्षा में 20हजार 671 बैठे थे। जिनमें 9हजार447 पास हुए है।11 हजार 224 परीक्षार्थी फेल हुए है। दसवीं की रिजल्ट 47.26 प्रतिशत रहा। वहीं बारहवीं का जिले का परिणाम 36.23 दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s