लोकमत सत्याग्रह / अंशुल मित्तल /ग्वालियर गुर्जर समाज की विधवा महिला को बहला फुसला कर उसके दो बच्चों समेत राजू खान नामक शादीशुदा व्यक्ति द्वारा भगा ले जाने की घटना सामने आई है,l जन सुनवाई के दौरान परिवारजनो ने ब्रेन वाश के बाद महिला – बच्चों को देह व्यापार मैं बेच देने की आशंका जाहिर की है।
महिला के भाई के अनुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा डेढ़ माह पहले गुमसुदगी का मामला दर्ज किया पर घटना के इतने दिनों बाद भी महिला एवं बच्चों की कोई खबर नहीं मिली है ।
ग्वालियर के इंदरगंज थाने में दो बच्चों की मां ,विधवा हिन्दू युवती को राजू खान नामक व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर बच्चों समेत भगा ले जाने का मामला सामने आया है , गुमशुदा युवती ग्वालियर की रहने वाली है युवती के पति की मृत्यु हो चुकी है, युवती के सात और आठ साल के दो बच्चे हैं , युवती के भाई , एवं परिवार वालों का आरोप है की पति की मृत्यु के बाद से मुरैना के गणेशपुरा का रहने वाला राजू खान नाम का युवक लगातार महिला से सहानभूति जता कर विश्वास जीतने मैं लगा रहा l क्योंकि महिला का मायका मुरैना स्थित गणेशपुरा में था और यह युवक महिला के मकान से दस बारा मकान छोड़कर रहता था ,इसलिए इसको इस महिला के बारे में काफी जानकारी थी महिला के पति की मृत्यु होने के बाद उसका आना-जाना अपने मायके में रहता था ,परिवारजनो का आरोप है की इस दौरान राजू खान नाम के युवक द्वारा महिला को सहानुभूति जता का उसका हमदर्द बनने का षड्यंत्र रचा गया.महिला के परिवार वालों का ये भी आरोप है कि और जब महिला युवक के झांसे में आ गई तो युवक द्वारा दिनांक सात अप्रैल 2023 को महिला को उसी के ससुराल ग्वालियर इंदरगंज थाना क्षेत्र से मथुरा उत्तर प्रदेश ले जाया गया .परिवारजनों के साथ पुलिस जब मथुरा पहुंची तो जानकारी प्राप्त हुई कि आशु खान नाम के व्यक्ति के पास राजू खान महिला एवं बच्चों को लेकर आया था आशु खान के अनुसार उसने उनको साथ रखने से मना कर दिया ऐसा बयान इंदरगंज पुलिस आशु खान द्वारा दिया गया है पुलिस जाँच यही पर रुकी हुई है।
गुमशुदा महिला के परिवारजनों पर ही दबाव बनाकर केस वापस लेने का प्रयास
महिला के भाई मुनेंद्र गुर्जर ने बताया कि राजू खान की मां द्वारा मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की लगातार धमकी दी जा रही है तथा पुलिस थाने में आवेदन भी दिया जा चुका है जिसके कारण पुलिस द्वारा हमारे परिवार पर लगातार दबाव बन रहा है
शासन प्रशासन द्वारा समाधान ना मिलने पर पीड़ित परिवार द्वारा हिंदू संघठनो विश्व हिंदू परिषद -बजरंग दल से इस मामले में सहायता करने का आग्रह किया है।
ग्वालियर में सामने आ रही लव जिहाद की घटनाएं
इसी माह मई के महीने में अमन शाह नामक एक मुस्लिम युवक द्वारा अपनी झूठी पहचान बताकर इंदरगढ़ थाने क्षेत्र में निजी अस्पताल में काम करने वाली एक हिंदू युवती का बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा उठाएं जाने पर इंदरगंज थाने में दर्ज हो चुका है,
इस मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद के ग्वालियर विभाग के सह मंत्री भरत सिंह परमार का कहना है यह विषय आज हमारे संज्ञान में आया है और हम प्रयास करेंगे कि प्रशासन लड़की एवं बच्चों को ढूँढ कर भाई एवं माता-पिता से मुलाकात करवाए एवं दोषियों पर कार्यवाही हो यदि प्रशासन इसकी जांच मैं कोताही करता है तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अपने स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
