पार्षद बोले-हमें 5-5 हजार में गिरवी बताते हैं जेडओ, सभापति के आदेश पर हटाया

लोकमतसत्याग्रह/नगर निगम परिषद में विपक्ष के पार्षदों की ओर से बुलाई गई अभियाचित बैठक में बुधवार को पार्कों के मुद्दे पर चर्चा में एमआइसी सदस्य वार्ड 61 के पार्षद नाथूराम ठेकेदार और वार्ड 62 की पार्षद गौरा सिंह ने कहा जेडओ अजय शर्मा पार्षदों को पांच-पांच हजार का नौकर कहते हैं। वे कहते हैं आपके जैसे पार्षद हमारे यहां पांच-पांच हजार रुपए में गिरवी हैं। यह सुनकर सत्ता और विपक्षी पार्षद एकजुट होकर जेडओ को हटाने की मांग करने लगे। सभापति मनोज तोमर ने जेडओ को हटाने के निर्देश दिए। देर शाम नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने अजय शर्मा को जेडओ के पद से हटा दिया।

यहां बता दें, इससे पहले परिषद की बैठक में सीएनजी और टेलीकाम कंपनियों द्वारा सड़क खोदने, होर्डिंग ठेकों में अनियमितता और नालों की साफ-सफाई के मुद्दों पर पार्षदों ने अधिकारियों को घेरा। सभापति ने 30 दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक को दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित किया गया है। परिषद शुरू होते ही सभापति ने आसंदी से पार्षदों से कहा अब तक पांच बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सदस्य विषय को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सभी पार्षद शालीनता से अपनी बात रखें और दूसरे लोगों को भी बोलने का मौका दें। सभापति ने दोनों दलों को 30-30 मिनट का समय दिया। सभापति ने बार-बार बोलने पर पार्षद ब्रजेश श्रीवास को तीन बार टोकते हुए कहा यदि अब बोले, तो मैं सदस्यता रद कर दूंगा।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

– गोशाला के मुद्दे पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने सभापति से कहा अध्यक्ष, महापौर, अधिकारी और सभी पार्षद एक दिन गोशाला में जाकर श्रमदान करें। इस पर सभापति ने आसंदी से आदेश देते हुए कहा हर महीने के पहले रविवार को सभी पार्षद गोशाला में श्रमदान करेंगे।

-गैस और टेलीकाम कंपनियों द्वारा खोदी जा रहीं सड़कों और बिना अनुमति होर्डिंग के मुद्दे पर पार्षदों ने कहा 94 रुपये प्रति वर्गफीट का आफर देने वाली कंपनी को बार-बार अपात्र कर चौथी बार में 28 रुपये का आफर देने वाली कंपनी को काम दे दिया है। चर्चा के बाद सभापति ने निगमायुक्त को आदेश दिए बिना अनुमति यदि गैस-टेलीकाम कंपनियां रोड खोदती हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए। कार्य के दौरान जनकार्य, पीएचई और सीवर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। गैस एवं टेलीकाम कंपनियों की अनुमति, टावर, होर्डिंग, गोशाला प्रबंधन को लेकर संपूर्ण जानकारी एक माह में उपलब्ध कराई जाए।

-नालियों की साफ सफाई, पटाव व मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं को लेकर सत्ता व विपक्ष के पार्षदों ने अधिकतर नालों पर अतिक्रमण होने, बारिश से पूर्व सभी नालों की सफाई, कच्चे और खुले नालों के पटाव का कार्य कराने की मांग की। इसके अलावा सभी मुक्तिधाम, कब्रिस्तान में लाइट, पानी, बिजली की व्यवस्था की बात कही। सभापति ने सभी का जीर्णोद्धार कराने के लिए कहा।

-पार्क और ट्रैफिक सेल पर चर्चा करते हुए पार्षदों ने पार्क विभाग में करोड़ों का भ्रष्टाचार करने, पार्कों में सफाई न होने, अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने के आरोप लगाए। सभापति ने पार्क की कमियों को दूर करने, पार्कों में माली व गार्ड तैनात करने, शासकीय भूमि पर नए पार्क बनाने और ट्रैफिक सेल में एक वर्ष में हुए सभी कार्यों की जानकारी देने के लिए कहा।

तीन बार चीखीं महापौर

परिषद की कार्रवाई के दौरान महापौर डा. शोभा सिकरवार के अचानक चीखने से खलबली मच गई। महापौर के पैर में फ्रैक्चर होने से प्लास्टर बंधा हुआ था। ऐसे में शुरुआत में लगा कि वो दर्द से चीखी हैं, लेकिन बाद में पता चला कि उनके पैर के पास एक नेवला आ गया था, जिससे वे डर गईं। ऐसा दो बार हुआ। बाद में नेवला पकड़ने के लिए कर्मचारी बुलाया गया, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका।

ये बोले पार्षद

-ब्रजेश श्रीवास: विज्ञापन शाखा में गैर जिम्मेदार व्यक्ति को बैठा दिया है, वह भ्रष्टाचार कर रहा है।

-विनोद यादव माठू: मेरे वार्ड में यदि कार्य नहीं हुए और जनता ने मेरे कपड़े खींचे, तो मैं भी अधिकारियों के कपड़े फाड़ने के लिए तैयार बैठा हूं।

-अपर्णा पाटिल: शहर में एक भी पार्क सुंदर नहीं है। पार्क विभाग में कितने माली, कितने कर्मचारी हैं इसकी जानकारी दी जाए। चेतकपुरी के पार्क में गेट नहीं है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s