लाइट मेट्रो चलाने का प्लान:सीएमपी में अब 120 बसों को चलाने के लिए भी अध्ययन करने के निर्देश, पहले तीन साल के लिए बनेगा प्लान

लोकमतसत्याग्रह/शहर में लाइट मेट्रो चलाने का प्लान पिछले दिनों नगर निगम ने फाइनल किया था। अब इसमें 120 बसों के चलाने की बात शुक्रवार को सामने आई है। केंद्र सरकार के शहरी मामलों के मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार बागड़े ने मोतीमहल में बैठक लेकर उक्त प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कंप्रहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) तैयार करने वाली एजेंसी से कहा है कि आपने 20 साल के लिए प्लान तैयार किया है। पहले तीन साल के लिए तो बनाएं। हालांकि बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ है। 27 मई को फिर से इसे लेकर बैठक होगी।

गौरतलब है कि पूर्व में 15180 करोड़ रुपए का कंप्रहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार हुआ था। उसमें पिछले दिनों जनप्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के दौरान लाइट मेट्रो को फाइनल किया था। बीआरटीएस पर भविष्य में कास्ट ज्यादा आने के बात पर प्लान को रोक दिया गया था। क्योंकि इसमें 120 बसों की चलाने की बात रखी गई थी। ये प्लान 25 लाख की आबादी को ध्यान में रखकर बनाया जा। इसमें प्लान में 660 वर्ग किलोमीटर का एरिया रहेगा। नगर निगम के 66 वार्डों के अलावा साडा बेस्ट का एरिया और ग्वालियर प्लानिंग एरिया शामिल किया जाएगा

दिल्ली से अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए डाॅ. बागड़े की बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ नीतू माथुर और प्लान तैयार करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि के अलावा नगर निगम की तरफ से महेंद्र अग्रवाल, स्मार्ट सिटी से अंकित शर्मा, स्वपनिल श्रीवास्तव आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s