पटवारियों के ई-बस्ते, एसडीएम और राजस्व न्यायालयों की होगी जांच

लोकमतसत्याग्रह/जिले के हर पटवारी के ई-बस्ते की जांच करें। एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के राजस्व न्यायालयों का क्रास निरीक्षण कराया जाए। यह निर्देश कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अंतर विभागीय समन्वय बैठक में दिए। उन्होंने पटवारियों के बस्ते की जांच के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख की टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह सभी एसडीएम को स्वयं के न्यायालय सहित अपने अधीनस्थ तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के न्यायालयों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसडीएम जिले के अन्य एसडीएम न्यायालयों का क्रास निरीक्षण भी करेंगे।

सोमवार को जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र के पटवारियों के बस्ते की रैंडम जांच करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा पटवारी बस्ते और राजस्व न्यायालयों की जांच प्रभावी ढंग से की जाए, जिससे सभी राजस्व न्यायालय व राजस्व अधिकारियों के कार्यालय व्यवस्थित हों। साथ ही सभी राजस्व प्रकरण अनिवार्यत: आरसीएमएस में दर्ज हो जाएं। उन्होंने साफ किया इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। अंतर विभागीय समन्वय बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान-द्वितीय चरण के तहत उपलब्ध कराई जा रहीं 68 प्रकार की सेवाओं एवं गत 15 अप्रैल तक दर्ज सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण सहित राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही समय-सीमा वाले प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एचबी शर्मा, जिले के सभी एसडीएम मौजूद रहे।

रजिस्टर में दर्ज करें शिकायत के निराकरण का ब्यौरा

कलेक्टर ने कहा सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण का ब्यौरा एक रजिस्टर में दर्ज करें। इसमें स्पष्ट हो कि शिकायत के निराकरण के सिलसिले में शिकायतकर्ता से फोन पर कब और क्या बात हुई। इस रजिस्टर में शिकायत के निराकरण के लिए बनाया गया पंचनामा भी चस्पा करें।

निक्षय मित्र बनकर क्षय रोग निवारण में सहभागी बनें

अंतर विभागीय समन्वय बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों से कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा निक्षय मित्र के रूप में थोड़ी सी आर्थिक मदद कर हम आर्थिक रूप से कमजोर क्षय रोग से ग्रसित मरीजों की जिंदगी बचा सकते हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से अगली बैठक में सभी को निक्षय मित्र के फार्म भरवाने के निर्देश दिए।

Leave a comment