भविष्य में हर तरह के युद्धाभ्यास में शामिल होंगी सेनाएं; फैसले के बाद IAF करेगी वायु शक्ति अभ्यास

लोकमतसत्याग्रह/केंद्र की मोदी सरकार तीनों सेनाओं के बीच एकीकरण और सामंजस्यता बढ़ाने की कोशिशों में लगी है। इस बीच, निर्णय लिया गया है कि भनिष्य में होने वाले किसी भी युद्धाभ्यास में तीनों सशस्त्र बल शामिल होंगे। इस संबंध में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के तहत सैन्य मामलों के विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में किसी सशस्त्र बल द्वारा व्यक्तिगत रूप से किए जाने वाले अभ्यासों में केवल उनके जवान और हथियार शामिल होते हैं, लेकिन अब से किसी भी युद्धाभ्यास में तीनों सेनाओं के तत्वों को शामिल किया जाएगा। 



अगले साल वायुसेना करेगी युद्धाभ्यास
रक्षा अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस निर्णय के बाद पहले बड़े अभ्यास वायु शक्ति अभ्यास की योजना भारतीय वायुसेना द्वारा बनाई जा रही है। इसे अगले साल आयोजित किया जाएगा। अभी तक वायु शक्ति अभ्यास में केवल वायु सेना के जवान शामिल होते थे, लेकिन अब इसमें भारतीय सेना और भारतीय नौसेना के घटक भी शामिल होंगे।


थिएटर कमांड के गठन पर भी जोर
तीनों सेनाओं को एक साथ लाने की कवायद में थिएटर कमांड के गठन पर भी चर्चा जारी है। सीडीएस थिएटर कमांड के निर्माण की दिशा में पहले से ही प्रयासरत हैं। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित अंतिम संयुक्त कमांडर सम्मेलन में भी चर्चा की गई थी। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने पहले भी तीनों सेनाओं के साथ वार्ता मे एकीकृत थिएटर कमांड के सृजन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कहा था।


सेनाओं के बीच एकीकरण के लिए किया गया था सीडीएस पद का सृजन
सरकार ने रक्षा बलों के बीच बढ़ती संयुक्तता की प्रक्रिया को तेज करने के लिए ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का नया पद सृजित किया था। साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को लेकर बड़ा एलान किया था। उन्होंने कहा था कि तीनों सेनाओं में बेहतर तालमेल किए एक नए पद का गठन किया जाएगा। सरकार सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस) का पद गठन करेगी। सीडीएस तीनों सेनाओं का ‘सेनापति’ होगा। इससे तीनों सेनाओं में तालमेल बढ़ेगा साथ ही तीनों सेनाओं की ताकत भी बढ़ेगी। इसके बाद उसी साल देश के पहले सीडीएस के रूप में जनरल बिपिन रावत ने पद ग्रहण किया था। 

Leave a comment