राजा मान सिंह संगीत एवं कला विश्व विद्यालय:संगीत यूनिवर्सिटी में हॉस्टल, क्लास रूम बनेंगे, 40 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा

लोकमातसत्याग्रह/राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में जल्द ही हॉस्टल, क्लास रूम तथा ऑडीटोरियम बनाने की तैयारी शुरू हो सकती है, इसके लिए दो प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। एक प्रस्ताव संस्कृति विभाग को भेजा गया है और दूसरा प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा गया है, यह प्रस्ताव शहर को म्यूजिक सिटी बनाने के कार्यक्रम के तहत तैयार किया गया है। अगर इन दोनों प्रस्ताव पर काम होता है तो संगीत यूनिवर्सिटी की स्थिति सुधर सकती है। विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ जाएंगी और अन्य प्रदेश के विद्यार्थी ज्यादा संख्या में यहां पर प्रवेश लेंगे।

म्यूजिक सिटी में भी एक प्रस्ताव भेजा

शहर को म्यूजिक सिटी बनाए जाने के लिए अभी स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। शहर में संगीत संबंधी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं, इसके तहत संगीत यूनिवर्सिटी में भी कुछ सुविधाएं देने के लिए प्रशासन की ओर से संगीत यूनिवर्सिटी के कुलपति से बात की गई थी, इसके बाद प्रशासन को भी एक प्रस्ताव संगीत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार राकेश कुशवाह द्वारा भेजा गया है।

इस प्रस्ताव में एक ओपन एयर ऑडीटोरियम शामिल है, इसमें एक स्टेज, दो बैक स्टेज, ग्रीन रूम और स्टोर रूम रहेगा। इस पर 1.10 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा वर्कशॉप लैब और स्कल्पचर डिपार्टमेंट के लिए 50 लाख, थियेटर डिपार्टमेंट के लिए ब्लैक स्टूडियो 20 लाख, फोक आर्ट सेंटर के लिए 50 लाख तथा ऑडियाे-वीडियो अर्काइव लैब के लिए 50 लाख रुपए का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा गया है।

संस्कृति विभाग को आवास तथा अन्य सुविधाओं के लिए भेजा पत्र

संगीत यूनिवर्सिटी में नए निर्माण के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें लगभग 12 करोड़ रुपए की कॉलेज बिल्डिंग, 5.5 करोड़ रुपए की लागत का गर्ल्स और 5.5 करोड़ की लागत का बॉयज हॉस्टल भी प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा कुलपति आवास में लगभग सवा करोड़ रुपया खर्च करने का प्रस्ताव है। गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए के आवास बनाने का प्रस्ताव भी इसमें शामिल है। यूनिवर्सिटी में इस नव निर्माण पर लगभग 39.85 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

सूत्र बताते हैं इस प्रस्ताव को लेकर जून के पहले सप्ताह में संस्कृति विभाग की एक बैठक भी होने वाली है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी 3 साल पहले हॉस्टल, क्लासरूम, ऑडीटोरियम बनाए जाने का प्रस्ताव संस्कृति विभाग को भेजा गया था, विभाग स्तर पर इस प्रस्ताव को लेकर बात तो हुई लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका। अब इस नए प्रस्ताव से उम्मीद है कि जल्द ही यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को नई सुविधाएं मिल सकेंगीं।

संस्कृति विभाग को हॉस्टल, कॉलेज बिल्डिंग, आवास के लिए 40 करोड़ रुपए का तथा जिला प्रशासन को ऑडीटोरियम तथा अन्य संसाधन जुटाने के लिए एक अलग प्रस्ताव भेजा गया है। अगर इन्हें सहमति मिलती है तो यूनिवर्सिटी को कई सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगीं।
प्रो. राकेश कुशवाह, रजिस्ट्रार, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय

Leave a comment