सिंधिया ने अस्पताल में कर्मचारियों की भर्ती के लिए सीएम को किया ट्वीट

लोकमातसत्याग्रह/हजार बिस्तर अस्पताल के उद्घाटन को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित करते हुए लिखा है कि हजार बिस्तर अस्पताल का भवन तैयार है। कर्मचारियों की कमी के कारण लोकार्पण संभव नहीं हो पाया। मैंने मुख्यमंत्री से कहा है कि रिक्त पदों की भर्ती कराकर 15 दिन में लोकार्पण के लिए अस्पताल तैयार कराएं। जबकि शासन स्तर से हजार बिस्तर के लिए मिले सवा नौ सो कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया अधीन है। जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे उनकी स्कूटनी चल रही है। स्कूटनी के बाद साक्षात्कार होगा और भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

गौरतलब है कि 400 करोड़ का हजार बिस्तर अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है। जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन ने यह भवन दिसंबर में अपने अधीन लेकर उसमें मरीजों की शिफ्टिंग करा दी गई थी। इसके बाद अस्पताल में तमाम खामियां उजागर हुई। जिनको लेकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने संज्ञान लेते हुए उन खामियों को दूर करने के निर्देश भी जारी किए। इसके बाद भी अस्पताल काे फायर एनओसी,पर्यावरण की एनओसी नहीं मिल सकी है। शुभारंभ की जल्दबाजी, खामियों पर गौर नहीं : अस्पताल में ढेरों खामियां पर जनप्रतिनिधियों की जितनी जल्दबाजी अस्पताल के शुभारंभ की है उतनी उसकी खामियों को ठीक कराने की नहीं है। अस्पताल में वाहन पार्किंग के लिए अलग से कोई जगह नहीं है। भवन में मरीजों के लिए गर्मी से बचाव के लिए एसी,कूलर की व्यवस्था नहीं है,पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं। भवन में प्रवेश के लिए तीन द्वार बनाए गए पर अस्पताल प्रबंधन ने एक ही चालू करके रखा हुआ है। भवन की दीवारों पर सीलन आती है,आए दिन शोर्ट सर्किट से बिजली गुल हो रही है, फायर स्टूमेंट की जांच अबतक नहीं की जा सकी। अस्पताल निर्माण में हुए गड़बड़ियों की जांच के नाम पर चुप्पी साधी गई है।

कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आवेदन मांगे गए थे उनकी स्कूटनी हो रही है । जल्द ही नियुक्ति भी हो जाएगी जिसके बाद हजार बिस्तर के लिए कर्मचारियों की उपलब्धता होगी तो फिर कोई परेशानी नहीं रहेगी।

डा अक्षय निगम, डीन गजराराजा मेडिकल कालेज

Leave a comment