बसों के ट्रायल रन में फेल हुई स्मार्ट सिटी, आपरेटर को दिखावे का नोटिस

लोकमतसत्याग्रह/ पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए तरस रहे ग्वालियर में स्मार्ट सिटी की बसों का ट्रायल रन फिर फेल हो गया। आपरेटर को 30 मई से शहर में टीआर-वन और टीआर-टू प्रस्तावित मार्गों पर सिटी बसों का संचालन करना था, लेकिन ट्रायल ही नहीं किया गया। स्मार्ट सिटी कंपनी ने ट्रेवल्स संचालक को नोटिस जारी कर कहा है आपके कारण शहर में स्मार्ट सिटी कंपनी की छवि धूमिल हो रही है। कंपनी की नकारात्मक छवि बन रही है। आम जनता योजना का लाभ नहीं ले पा रही है। तत्काल प्रभाव से शहर के सभी प्रस्तावित रूटों पर ट्रायल रन के लिए निर्देश दिए गए हैं। यहां बता दें, ग्वालियर में स्मार्ट सिटी की करोड़ों के प्रोजेक्ट भले ही आकार ले रहे हों, लेकिन स्मार्ट सिटी की बसों का संचालन करने में कंपनी फेल हो गई। यहां नौबत यह कि किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने के लिए कोई बस नहीं चलती है। इसके अलावा शहर में लोगों को किसी भी रूट पर बस उपलब्ध नहीं है। टेंपो या आटो के सहारे पूरे शहर का लोक परिवहन है। इसी कारण शहर में यातायात के भी बुरे हाल हैं। स्मार्ट सिटी बस सेवा से लोगों को राहत मिलती।

यह हैं नवीन प्रस्तावित शहरी मार्ग

टीआर वन : पुरानी छावनी से सिथौली आइटीएम कालेज-पुरानी छावनी, मलगढ़ा थाना, चार शहर का नाका, हजीरा, तानसेन रोड, पड़ाव चौराहा, फूलबाग, ज्येंद्रगंज, अचलेश्वर, चेतकपुरी, नाका चंद्रवदनी से विक्की फैक्ट्री तिराहा, सिथौली आइटीएम कालेज।

टीआरटू : एयरफोर्स तिराहे से सिरोल तिराहा, एयरफोर्स तिराहा, डीडी नगर गेट, पिंटो पार्क, सूर्यमंदिर बीआइएमआर अस्पताल, सात नंबर चौराहा, जिला अस्पताल, बारादरी हरावली, डीबी सिटी, वीसी बंगला चौराहा, न्यू हाईकोर्ट तिराहा अल्कापुरी, न्यू कलेक्ट्रेट, न्यू जिला पंचायत सिरोल तिराहा।

टीआरथ्रीएयरफोर्स तिराहे से सिरोल तिराहा एयरफोर्स तिराहा, डीडी नगर गेट, पिंटो पार्क, सूर्य मंदिर, बीआइएमआर अस्पताल, जिला अस्पताल, बारादरी चौराहा, थाटीपुर यूनिवर्सिटी तिराहा, गोविन्दपुरी मार्ग, वीसी बंगला चौराहा, न्यू हाईकोर्ट तिराहा अल्कापुरी, न्यू कलेक्ट्रेट, न्यू जिला पंचायत, सिरोल तिराहा।

स्मार्ट सिटी ने यह नोटिस जारी किया

नोटिस में आपरेटर से कहा गया है सेवा के तहत शहरीय एवं अन्तर शहरी बसों का संचालन प्रतिदिन अनुबंध के नियमानुसार किया जाना है। बसों के संचालन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि आपके द्वारा अंतशहरीय बसों का संचालन तो किया जा रहा है। किन्तु बसों के संचालन में आपकी और से रुचि नहीं ली जा रही है, जिससे सिटी बस सेवा का संचालन लगभग समाप्त होता जा रहा है। योजना का मूल उद्देश्य आमजन को इसकी सुविधा शहर के निर्धारित रूटों पर सही समय पर शहरी परिवहन प्रदाय किया जाना है। सीईओ की बैठक के माध्यम से आपको लाभकारी रूट पुनःनिर्धारण कर उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया था। आज तक आपकी ओर से किसी भी प्रकार की सकारात्मक प्रतिक्रया परिलक्षित नहीं हो पा रही है। इन्हीं कारणों से शहर के आमजन इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है।

Leave a comment