लोकमतसत्याग्रह/रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का काम तेजी से चल रहा है। लगभग 534 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया जाना है। केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड को इसके लिए दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है। अभी 4 कार्यालय व तीन आवासीय बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हो चुका है। कार्यालय की बिल्डिंग बनने के बाद ही वर्तमान कार्यालय नई बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाएंगे। इसके बाद ही पुराने कार्यालय तोड़कर प्लेटफार्म के विस्तार का काम शुरू होगा। रेलवे स्टेशन में 6 नंबर तक प्लेटफार्म बनने हैं। अभी 4 ही प्लेटफार्म हैं। हालांकि अभी तक स्टेशन बजरिया की 76 दुकानें शिफ्ट करने का फैसला नहीं हो सका है।
दुकानें शिफ्ट नहीं होने से कैसे दिखेगा फ्रंट
स्टेशन बजरिया की दुकानों को खाली कराने को लेकर हाउसिंग बोर्ड के अफसरों ने कहा है कि स्टेशन बजरिया की दुकानें लीज पर दी गई हैं, जिन्हें निरस्त नहीं किया जा सका। यदि दुकानें शिफ्ट नहीं हुईं तो स्टेशन का फ्रंट कैसे दिखेगा।
3 रिहाइशी टॉवर बनाने का काम शुरू
अभी 4 कार्यालय के लिए बिल्डिंग बन रही हैं। इसके साथ ही कर्मचारी व अधिकारियों के निवास के लिए 3 टॉवर बनाए जा रहे हैं। प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर स्थित रेस्ट हाउस के पीछे ओ-1 और ओ-1 डी बिल्डिंग बनाई जा रही है। इस बिल्डिंग के बनने के बाद यहां पोस्ट ऑफिस, आरपीएफ थाना, रेलवे मजिस्ट्रेट कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा। यह बिल्डिंग जी प्लस वन बनाई जा रही है। वहीं प्लेटफार्म नंबर 4 के बाहर तानसेन रोड पर ओ-1 बी और ओ-1 सी कार्यालय बिल्डिंग बन रही है। यहां प्लेटफार्म नंबर चार पर बने कार्यालय डिप्टी सीई कंस्ट्रक्शन कार्यालय, टिकट बुकिंग और आरक्षण कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा।
9 मीटर ऊंचा है नया फुट ओवर ब्रिज
प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 4 तक का नया फुट ओवर ब्रिज बनाने का काम जल्द शुरू होगा। नया फुट ओवर ब्रिज बनने के बाद स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने बना पुरान फुट ओवर ब्रिज तोड़ा जाएगा। इसे इसलिए तोड़ा जा रहा है। नया ब्रिज 9 मीटर ऊंचा होगा।
पहले बिल्डिंग बनेंगी इसके बाद कार्यालयों की शिफ्टिंग होगी
“पहले कार्यालयों की बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है। इसके बाद पुराने कार्यालयों से नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग की जाएगी।“
–एलआर सोलंकी, निदेशक, रेलवे स्टेशन ग्वालियर


