गीतांजलि एक्सप्रेस से 7 लाख के गहने चोरी:फर्स्ट क्लास AC कोच से जेवर चोरी, टॉयलेट के पास पड़ा मिला खाली पर्स

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर के पास एक बार फिर ट्रेन के AC कोच में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। खजुराहो से दिल्ली के लिए सफर कर रहे एक परिवार से गहनों से भरा पर्स चोरी कर ले गए हैं। वारदात बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 1 से 2.30 बजे के लगभग झांसी-ग्वालियर स्टेशन के बीच हुई है। पर्स में सोने के तीन हार सहित सात लाख रुपए के गहने रखे हुए थे। जब परिवार की महिला सदस्य की नींद खुली तो उनका पर्स नहीं देख उन्होंने अन्य सदस्यों को सूचित किया। तत्काल अंदर ही RPF को सूचना दी गई। जिस AC कोच में वारदात हुई है उससे ही पेंट्रीकार भी जुड़ी हुई थी। चोरी गया पर्स कोच के टॉयलेट के पास खाली पड़ा मिला है। जिस पर रेलवे पुलिस फोर्स ने पेंट्रीकार के स्टाफ से भी पूछताछ की है। पीड़ित परिवार ने ग्वालियर GRP थाना में चोरी की शिकायत की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा गौतम बुद्ध नगर एलीट गोल्फ डी-1501 निवासी अवधेश मिश्रा, पत्नी नेहा कॉल (36) व अन्य सदस्यों के साथ पत्नी के मायके खजुराहों में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार रात उनका खजुराहो से दिल्ली लौटने के लिए गीतांजलि एक्सप्रेस में सेकंड AC में रिजर्वेशन था। वह HA कोच में सीट नंबर 9, 10, 11 पर वह सफर कर रहे थे। 9 नंबस सीट पर अवधेश मिश्रा की पत्नी नेहा थीं। शादी से लौटने के साथ ही उनके पास गहने भी थे जिसमें कुछ नए तो कुछ पुश्तैनी भी थे। नेहा ने अपने हैंड पर्स में ही गहनों का पाउच रख लिया। इसके बाद वह पर्स को अपने पास रखकर सो गईं। झांसी स्टेशन निकलने के बाद और ग्वालियर स्टेशन आने के पहले उनका पर्स कोई चोरी कर ले गया। रात 2.30 बजे जब नेहा की नींद टूटी तो उन्होंने देखा कि उनका पर्स नहीं है। तत्काल अवधेश व अन्य सदस्यों को सूचना दी। पर्स चोरी होने का पता चलते ही परिवार ने सबसे पहले ट्रेन में चलने वाले रेलवे पुलिस फोर्स को सूचना दी। रात ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी आए और आसपास छानबीन की, लेकिन गहनों का कुछ पता नहीं चला।

कोच के टॉयलेट के पास मिला पर्स

HA कोच से ही लगा पेंट्रीकार का कोच था। जब पर्स की छानबीन करते हुए परिवार यहां पहुंचा तो पेंट्रीकार और कोच बीच में बने टॉयलेट के पास खाली पर्स मिला है। पर्स के अंदर रखा गहनों का पाऊच भी खाली था। जिसके बाद पुलिस ने पेंट्रीकार स्टाफ को तलब कर पूछताछ की, लेकिन कोई खास लीड नहीं मिल सकी है।

ग्वालियर उतरकर कराई FIR

ट्रेन में चोरी की घटना का शिकार हुए मिश्रा परिवार ने ग्वालियर स्टेशन पर उतरकर आधी रात GRP थाना ब्रॉडगेज में चोरी की शिकायत की है। घटना स्थल झांसी-ग्वालियर के बीच बताया गया है। जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

यह सामान गया चोरी

नेहा पत्नी अवधेश मिश्रा ने GRP थाना पुलिस को बताया कि उनके पर्स में सोने के तीन हार थे जो लगभग 9 तोला के थे। इसके अलावा पर्स में अंगूठी दो नग, कान की बाली चार नगर, लेडीज कंगन दो नग के अलावा 5 हजार रुपए नकद भी रखे हुए थे। अन्य दस्तावेज भी पर्स में रखे हुए थे। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई गई है।

थाने की टीमें आगरा और दतिया की रवाना

जीआरपी थाने के एएसआई डीडी पांडे ने बताया है कि बुधवार गुरुवार दरगाह की रात भोपाल कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि खजुराहो से दिल्ली के लिए सफर कर रहे एक परिवार से गहनों से भरा पर्स अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। ग्वालियर ट्रेन पहुंचने पर दंपत्ति ने उतर कर थाने पर शिकायत दर्ज कराई है, दंपत्ति की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, थाने की टीमें आगरा और दतिया रवाना कर दी है जल्द ही आरोपियों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a comment