लोकमतसत्याग्रह/यातायात नियमों का पालन कराने के लिए प्रदेश की सात स्मार्ट सिटी में लगाए गए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) से बनाए चालान की वसूली में ग्वालियर टाप पर है। 23 सितंबर 2020 से नौ जून 2023 तक ग्वालियर आइटीएमएस से जनरेट हुए एक लाख 11 हजार 48 चालानों से पांच करोड़ दो लाख 56 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। प्रदेश के उज्जैन, भोपाल, जबलपुर आइटीएमएस से चालान वसूली में पीछे हैं। ये शहर अभी तक तीन करोड़ रुपये की वसूली का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं।
भोपाल और जबलपुर में पूर्व में आइटीएमएस बंद कर दिया गया था। हाल ही में दोनों शहरों में इस परियोजना को एक्सटेंशन देकर चालू कराया गया है। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने 50 करोड़ रुपये की लागत से शहर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगवाया गया है। इसके तहत 30 जंक्शनों पर लगे कैमरे हर आने-जाने वाहनों पर नजर रखते हैं और चालक द्वारा नियम का उल्लंघन करने पर चालान जनरेट कर दिया जाता है। तीन साल से भी कम समय में इस सिस्टम के जरिए जनरेट हुए 11.87 करोड़ रुपए राशि के चालानों में से पांच करोड़ रुपए की राशि की वसूली हो चुकी है। जबलपुर में 4.97 करोड़ रुपये की वसूली हुई है। जबलपुर का आइटीएमएस ग्वालियर के मुकाबले बहुत पहले से एक्टिव है। ग्वालियर आइटीएमएस प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे अंत में लगाया गया था। अनपेड वसूली के लिए चलेगा अभियान: आइटीएमएस परियोजना में सभी शहरों में यह कामन बात है कि पेड से ज्यादा अनपेड चालानों की संख्या है। चालान जनरेट तो बड़ी संख्या में हुए, लेकिन जुर्माना कम जमा किया गया है। ग्वालियर में अभी तक 11 करोड़ 87 लाख तीन हजार 400 रुपये राशि के दो लाख 53 हजार 961 चालान जनरेट किए गए हैं। वसूली 50 प्रतिशत से भी कम है। ऐसे में अब वसूली का आंकड़ा बढ़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा।
कार्पोरेशन को मिलती है 75 प्रतिशत राशि
आइटीएमएस से जनरेट हुए चालान से जमा की गई राशि में 75 प्रतिशत राशि स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन को मिलती है। इस हिसाब से कार्पोरेशन को पांच करोड़ रुपये का 75 प्रतिशत यानी 3.75 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी। इस राशि से शहर विकास के कार्य किए जाएंगे। आइटीएमएस को अपग्रेड करने के साथ इसका संचालन एवं संधारण करने वाली कंपनी को भी भुगतान किया जा सकेगा। इसकी पहली किश्त के रूप में कार्पोरेशन को 80 लाख रुपये की राशि भी


