एमआइसी सदस्य बोले-बोरिंग बक्सों पर पूर्व विधायक का नाम क्यों,आयुक्त-किस किस को देखें

लोकमतसत्याग्रह/शहर मे पूर्व विधानसभा में नगर निगम की बोरिंग के बक्सों पर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल का नाम क्यों लिखा हुआ है, किस आधार पर यह कराया गया है। एमआइसी सदस्य अवधेश कौरव ने यह सवाल नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह से किए, उन्होने कहा कि इस तरह की लचर व्यवस्था कब तक चलती रहेगी। इस पर निगमायुक्त ने कहा कि वह किस किस को देखें,इस मामले को दिखवा लिया जाएगा। एमआइसी बैठक में एमआइसी सदस्य और आयुक्त के बीच यह बहस हुई। वहीं केदारपुर के आवासीय प्रोजेक्ट को लेकर महापौर डा शोभा सिकरवार ने हितग्राहियों की सूची मांगी और आगे की बैठक में रखने का निर्णय लिया। जनकताल का जीर्णोद्धार स्मार्ट सिटी की राशि से कराने का निर्णय लिया गया। केदारपुर के आवासीय प्रोजेक्ट को फिर टाल दिया गया है। इसी प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने मांग की थी। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य अवधेश कौरव, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग सुरेश सिंह सोलंकी, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त विजय राज मौजूद रहे।

बाल भवन स्थित टीएलसी में हुई महापौर डा शोभा सिकरवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्वालियर शहर की एतिहासिक जल धरोहर जनकताल के जीर्णोद्धार कार्य हेतु कुल राशि पांच करोड़ 99 लाख की निविदा मेयर इन कांउसिल से स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना द्वितीय चरण अंतर्गत ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में डामरीकरण कार्य कराने के लिए ठेकेदार मैसर्स शेपर्स कंस्ट्रक्शन, भोपाल की दर यूएडीडीआईएसएसआर-2021 से 30.33 प्रतिशत कमी पर कराये जाने के लिए 9,29,36,795 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

Leave a comment