फर्जी खाते में बीमा के 27 लाख ट्रांसफर कर हड़पे:पति की मौत के बाद यह बीमा राशि थी आखिरी सहारा, शातिर उसे भी ठग ले गए

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में एक महिला के पति के देहांत के बाद बीमा के मिले 26 लाख 84 हजार 510 रुपए एक ठग ने फर्जी खाते में ट्रांसफर कर हड़प लिए। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के यश बैंक की है। घटना का पता दो दिन पहले उस समय चला जब पीड़ित महिला बीमा कंपनी में रुपयों की जानकारी लेने पहुंची। यहां जानकारी मिली कि उनके रुपए तो खाते में ट्रांसफर हो चुके हैं। ठगी की शिकार महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने इस संवेदनशील मामले की जांच शुरू कर दी है। बैंक और बीमा कंपनी के बीच यह घटना हुई है।

यह है पूरा मामला

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आर्केड ग्रीन अपार्टमेंट गुलमोहर सिटी निवासी 46 वर्षीय अंजू गोयल ने शिकायत की है कि उसकी शादी मुम्बई सतीश चंद्र अग्रवाल से हुई थी। यह सतीश की दूसरी शादी थी और पहली पत्नी से एक बेटा और दो बेटी है। जबकि उनके बच्चे नहीं हुए थे। वर्ष 2022 में उसके पति का देहांत हो गया। पति की मौत के बाद उनके घर पर एक युवक उनकी सौतेले बेटे की पत्नी काजल के साथ आया और उसने बताया कि आधार कार्ड वैरिफिकेशन के लिए आया है। इसके बाद युवक ने उससे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए और उसका थंब का निशान मशीन में लिया। इसके कुछ दिन बाद पति के दोस्त ने बताया कि उनके पति की एक बीमा पॉलिसी थी, जिसमें उनका नाम नॉमिनी में दर्ज है। इसके बाद उनका बेटा रोहन आया और उसने दो पेपर पर हस्ताक्षर कराए और बताया कि कुछ दस्तावेज की पूर्ति करनी है।

बीमा कंपनी पहुंची तो पता चला, रुपए हो गए ट्रांसफरकुछ दिन बाद जब पीडि़ता अपने मायके आई और भाई संजय के साथ बीमा कंपनी पहुंची तो पता चला कि उनके पति की बीमा की राशि तो यश बैंक के खाते में ट्रांसफर हुई है जो उसके नाम है। जबकि उनका खाता तो यूको बैंक में था। इसका पता चलते ही वह यश बैंक पहुंची तो पता चला कि आधार कार्ड उनका लगा है, लेकिन मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी किसी और का है। इसका पता चलते ही उन्होंने उसमें पता, हस्ताक्षर व अन्य चेंजेज के लिए दिए तो बैंक प्रबंधन ने एक दिन का समय मांगा। दूसरे दिन जब वह बैंक पहुंची तो पता चला कि उसके खाते में जमा रुपए निकाल लिए गए हैं।

बैंक और थाने में की शिकायत

घटना की शिकार पीडि़ता ने ठगी का पता चलते ही बैंक प्रबंधन सहित बैंक लोकपाल और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच की तो पता चला कि जिस व्यक्ति ने रुपए ट्रांसफर किए है वह मोहित अग्रवाल है और उसके खाते में ही रुपए ट्रांसफर हुए हैं। पुलिस ने मोहित अग्रवाल की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a comment