कमिश्नर के आदेश पर भी अमल नहीं, अतिक्रमण न हटाने वाले एसडीएम-तहसीलदार को नोटिस

लोकमतसत्याग्रह/ एबी रोड स्थित जनकपुरी में रामजानकी मंदिर की लगभग 17 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक अधिकारी आमने-सामने हैं। इस जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए संभागीय कमिश्नर दीपक सिंह ने एक महीने पहले लश्कर एसडीएम विनोद सिंह को आदेश भेजा था, लेकिन एसडीएम सिंह व तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने इतना वक्त बीतने के बाद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं की।

जिसकी शिकायत बुधवार को टीएल बैठक में माफी औकाफ अधिकारी सत्यप्रकाश शुक्ला ने संभागीय कमिश्नर दीपक सिंह से की। जिसके बाद सिंह की नाराजगी बढ़ गई और उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। साथ ही उनसे कार्रवाई न करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है।

साइंस कॉलेज के बाहर से हटाएं अतिक्रमण
संभागीय कमिश्नर दीपक सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि साइंस कॉलेज मार्ग पर साफ-सफाई एवं रोड किनारे से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाए। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के खातों की डीबीटी नहीं हुई है, उसे अभियान के रूप में कराया जाए। अग्नि दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने कार्यालयों में फायर ऑडिट कराएं।

नोटिस जारी कर दिया है
मंदिर की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराने एक माह पहले एसडीएम तहसीलदार को पत्र दिया था, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। अब नोटिस दिया है।
दीपक सिंह, संभागीय कमिनर

नोटिस की जानकारी नहीं है
इस प्रकरण में जो अतिक्रमणकर्ता हैं उनके बयान के लिए 16 जून को सुनवाई होनी है। संभागीय कमिश्नर के नोटिस की जानकारी मुझे नहीं है।
श्यामू श्रीवास्तव, तहसीलदार

Leave a comment