MP में ठेकेदार नहीं वसूल सकेंगे बाजार बैठक-तहबाजारी शुल्क, निगमायुक्त, नगर पालिका, नगर परिषद को दिए आदेश

लोकमतसत्याग्रह/मध्यप्रदेश में अब ठेकेदार बाजार बैठक और तहबाजारी शुल्क नहीं वसूल सकेंगे। इस बारे में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को सभी निगम आयुक्त, नगर पालिका और नगर परिषद सीएमओ को आदेश दिए हैं। कहा गया है कि ठेकेदारों के माध्यम से बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की वसूली नहीं की जाए। साथ ही, इसकी प्रतिदिन वसूली भी नहीं होना चाहिए।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 मई 2023 को हाथठेला, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत की थी। महापंचायत में बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की प्रतिदिन की वसूली और वसूली में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की घोषणा की गई थी।

मंत्री सिंह ने कहा है कि जिन नगरीय निकायों में बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की प्रतिदिन वसूली के लिए ठेके किए गए हैं, उन्हें प्राप्त होने वाली आय का आकलन करके शेष अवधि के लिए ठेके निरस्त करने की कार्रवाई परिषद की बैठक में की जाए। साथ ही, बैठक में प्रतिदिन वसूली के स्थान पर अर्द्धवार्षिक-वार्षिक दरों का निर्धारण किया जाए।

जयस ने हरदा में विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा की
जयस ने हरदा जिले की दो विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए। टिमरनी से रमेश मसकोले और हरदा विधानसभा से राजेश कर्मा को मैदान में उतारा गया है। जयस के जिलाध्यक्ष राकेश काकोडिया ने बताया कि जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) हरदा द्वारा जिला कार्यकारिणी की बैठक टिमरनी के अम्बेडकर भवन में आयोजित की गई। इसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।

Leave a comment