लोकमतसत्याग्रह/कांच मिल क्षेत्र में सीवर चैंबर में दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत के मामले में नियम कायदों को हवा में उड़ा दिया गया। सीवर के कार्य में चैंबर में उतारने का नियम तो नहीं अगर आवश्यक होता है तो आयुक्त को पहले आर्डर करना होगा और पूरा एक्शन प्लान तैयार होगा। अधिकारियों की मानीटरिंग में यह काम होगा। इसके साथ ही नगर निगम ने सीवर टेंडर की शर्ताें में यह स्पष्ट उल्लेख कर रखा है सीवर की सफाई के दौरान पूरे कार्य में नगर निगम के अधिकारियों का कोई लेना देना नहीं होगा, सब सर्विस प्रोवाइडर के भरोसे छोड़ दिया गया है। इससे साफ है कि जहां निगम अधिकारियों को चिंता और मानीटरिंग करना चाहिए, वहीं टेंडर की शर्तें बदलकर अपनी जिम्मेदारी से खुद को दूर कर लिया। यह भी पता चला है कि 2019 में किए गए टेंडर में सफाई के उपकरण की मशीन बाद में खरीदी गई थी जबकि नियम टेंडर के समय पहले से मशीन होने का है। दो लाेगों की मौत के बाद निगम प्रशासन हरकत मे आया और आयुक्त ने सीवर सेल के अधिकारियों व ठेकेदारों की बैठक ली, जिसमें सफाई कर्मियों की ट्रेनिंग होगी और सभी उपकरण से लैस होकर कार्य करेंगे।
बीते रोज नगर निगम अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही के कारण दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी। शायद यही कारण है कि अब फायर ब्रिगेड में कार्यरत फायरकर्मी, सीवर संधारण शाखा में नियोजित कर्मी एवं एजेंसी के कर्मचारी तथा विद्युत शाखा में कार्यरत लाइनमैन एवं अन्य कर्मचारियों को कार्य के दौरान सुरक्षात्मक उपाय किए जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। निगमायुक्त हर्ष सिंह ने शुक्रवार को सीवर चैंबर सफाई से संबंधित सभी सहायक इंजीनियर, सब इंजीनियर, नोडल अधिकारी सीवर सेल एवं अमृत के ठेकेदार एवं सभी सुपरवाइजरों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि सीवर चैम्बर की सफाई में कोई भी कर्मचारी नहीं उतरेगा, केवल मशीनों के द्वारा ही सीवर चैम्बर की सफाई की जाएगी। इसके बावजूद भी यदि कहीं लापरवाही दिखी तो सभी संबंधितों के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। निगम कर्मचारियों को बालभवन के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें सीवर सफाई के कर्मचारियों को 18 जून दोपहर 12 बजे से, विद्युत शाखा के कर्मचारियों को 19 जून को शाम 4 बजे से एवं फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों को 21 जून को दोपहर 12 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विधानसभा वार प्रभारी सुपरवाइजर नियुक्त
– सीवर चैंबर सफाई की प्रापर मानिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी मान सिंह भदौरिया, महेश सिंह सिकरवार व सुशील सिंह चौहान रहेंगे। इसके साथ ही विधानसभा वार आउटसोर्स कर्मी प्रभारी सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। जिसमें ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लिए शैलेंद्र सिंह राजावत, गौरव सिकरवार व दाऊद खान प्रभारी सुपरवाइजर रहेंगे।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा: क्षेत्र के लिए अभिषेक सिंह परिहार, विकास सिंह चौहान एवं अर्जुन तोमर प्रभारी सुपरवाइजर रहेंगे।
– दक्षिण विधानसभा: क्षेत्र के लिए अजय सिंह जादौन, सौरव सिंह जादौन, राकेश जैसवाल प्रभारी सुपरवाइजर रहेंगे। यह सभी प्रभारी सुपरवाइजर अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने से पूर्व का वीडियो कंट्रोल रूम प्रभारी को देंगे तथा उपयंत्री की सहमति से कार्य प्रारंभ करेंगे।


