चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर:11 मोटर साइकिल बरामद, शहर से चोरी वाहनों की देहात में होती थी सप्लाई

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को धर दबोचा है। पकड़े गए वाहन चोर से पुलिस ने 11 बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाश पर चोरी के कई मामले शहर के अन्य थानों में पंजीबद्ध है, फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पूछताछ करने पर चोर से उसके द्वारा शहर में की गई चोरियों और उसके इस गिरोह में शामिल अन्य बदमाश भी हाथ आ सकते हैं।

ग्वालियर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक वाहन चोर मोटरसाइकिल को बेचने की कोशिश में सुसेरा कोठी की तरफ जा रहा है। सूचना मिलने पर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस अधिकारियों को चोर को पकड़ने के निर्देश दिए, एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच थाने और पुरानी छावनी थाने की संयुक्त टीम चोर को पकड़ने निकल गई। टीम ने मुखबिर के बताये रास्ते में जलालपुर रेलवे ब्रिज के पास वाहन चेकिंग लगाई। पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर साइकिल पर आता दिखा, जिसने पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया, पर पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर खुद को ग्राम रिठौरा कला जिला मुरैना हाल निवासी नारायण विहार कॉलोनी गोला का मंदिर का रहने वाला बताया। उक्त व्यक्ति के पास से मिली मोटर साइकिल के दस्तावेज मांगने पर नहीं मिले।

पहले भी पकड़ा जा चुका है

बाइक के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह मोटर साइकिल उसने 11 जून को गंगा मालनपुर में भागवत कथा के पंडाल के पास से चोरी की है। पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वाहन चोर से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने ग्वालियर के अलग अलग इलाकों से 10 अन्य बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर बाकी चोरी की गई मोटर साइकिलों को भी जब्त कर लिया, पकडे गए चोर से पुलिस अन्य वाहन चोरियों के सबंध में पूछताछ कर रही है। वाहन चोर पूर्व में जिला मुरैना, ग्वालियर के चोरी के कई अपराधो में गिरफ्तार हो चुका है।पुलिस का कहना
ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि एक शातिर वाहन चोर को क्राइम ब्रांच और पुरानी छावनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है। पकड़े गए चोर से 11 मोटरसाइकिल बरामद की हैं, पकड़ा गया चोर पहले भी चोरी की मामलों

Leave a comment