ड्यूटी पर न आने वाले शासकीय सेवक नपेंगे, शिक्षक निलंबित

लोकमतसत्याग्रह/बीएलओ का कार्य करने के लिए तैनात किए गए जो शासकीय सेवक अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस सिलसिले में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व एवं संयुक्त कलेक्टर अशोक चौहान ने कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को तत्काल बीएलओ का कार्य करने के लिए भेजने को कहा है। वहीं शिक्षक वेदप्रकाश शर्मा को निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के सतत अद्यतन, त्रुटि रहित एवं शतप्रतिशत रंगीन फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने, वोटर कार्ड वितरण एवं आधार संख्या संग्रहण इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं। प्रस्तावित विधानसभा निर्वाचन 2023 संबंधी कार्यों को निश्चित समयावधि में पूर्ण कराने का दायित्व भी बीएलओ को सौंपा गया है। इसलिए राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढ़िलाई घोर लापरवाही का घातक मानकर सख्त कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

शिक्षक को ड्यूटी पर बुलाया तो अभद्रता की

निर्वाचन कार्य संबंधी ड्यूटी के प्रति लापरवाही और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय बागवाला गांव के शिक्षक वेदप्रकाश शर्मा को निलंबित कर दिया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीवीपेट मशीनों को मोबाइल एप से स्केनिंग कर बाक्स में व्यवस्थित रूप से रखने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विभिन्न शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके तहत शिक्षक वेदप्रकाश शर्मा की भी ड्यूटी लगाई गई थी। परंतु वे अपने कार्य पर निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं हुए। उन्हें मोबाइल फोन से इस कार्य के लिए बुलाया गया, तब वे उपस्थित हुए और ड्यूटी लगाए जाने को लेकर कर्मचारियों के साथ अश्लील शब्दावली का उपयोग कर अभद्र व्यवहार किया। इसे गंभीरता से लिया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय डबरा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

Leave a comment