महाराज बाड़ा- ट्रैफिक लोड कम करने खुलेगा टोपी बाजार का रास्ता, 40 फीट चौड़ी रोड से निकलेंगे दोपहिया वाहन

लोकमतसत्याग्रह/महाराज बाड़े को पेडस्ट्रीयन जोन बनाने के क्रम में ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए अब वैकल्पिक मार्गों की तलाश शुरू हो गई है। इस क्रम में अधिकारियों ने सोमवार को बाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण कर टोपी बाजार की रोड को दो पहिया वाहनों के लिए खोलने का निर्णय लिया है। 40 फीट चौड़ी इस रोड से दो पहिया वाहन दौलतगंज से सीधे सराफा बाजार जा सकेंगे। उन्हें बाड़े का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। हालांकि इस मामले को लेकर टोपी बाजार के व्यापारी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि रास्ता खोलने का असर उनके व्यवसाय पर पड़ेगा।

महाराज बाड़े पर पेडस्ट्रीयन जोन के लिए टाउन हॉल के सामने रोड बंद करने और छापेखाने के सामने हुई खुदाई के कारण लोगों की परेशानी को देखते हुए  सोमवार को जिम्मेदारों की प्लानिंग पर सवाल उठाए थे। इसके बाद प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने वैकल्पिक मार्गों पर विचार किया। एएसपी ट्रैफिक ऋषिकेश मीणा का कहना है कि दो पहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में टोपी बाजार की 40 फीट चौड़ी रोड अच्छा विकल्प दिखाई दे रहा है।

पार्किंग शिफ्टिंग पर निर्णय नहीं
महाराज बाड़े के सभी हिस्सों में हो रही पार्किंग का स्थान तय करने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है। लोगों की सुविधा के नाम पर बाड़ा गोलंबर के तीनों तरफ दो और चार पहिया की पार्किंग के कारण ट्रैफिक की रफ्तार रुक रही है।

Leave a comment