वन रक्षक भर्ती परीक्षा:परीक्षा कोई भी हो, नकल राेकने के लिए 4जी जैमर बने शोपीस; केंद्रों में 5जी का स्ट्राॅन्ग नेटवर्क

लोकमतसत्याग्रह/माेबाइल-ब्लूटूथ के जरिए नकल के मामले सामने आने के बाद परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य किए गए जैमर अब शोपीस बन गए हैं। मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के परीक्षा केंद्रों में जैमर के बावजूद 5जी नेटवर्क परीक्षा केंद्रों के भीतर तक मिल रहा है। ईएसबी द्वारा परीक्षा कराने का जो टेंडर दिया जाता है।, उसमें अब जैमर लगाने की शर्त भी शामिल होती है।

राजधानी के छह परीक्षा केंद्रों पर एक्सपर्ट से चैक करवाया तो इसका खुलासा हुआ। केंद्रों में 5जी नेटवर्क मिलना पूरी परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। प्रदेशभर में 1772 पदों पर वनरक्षक के पदों पर 25 मई से 20 जून तक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। हाल ही में पटवारी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में लाखों परीक्षार्थी बैठे थे। गनीमत है कि परीक्षा के दौरान पेपर लीक या ऐसी अन्य कोई घटना नहीं हुई। मामला सामने आने पर अब जिम्मेदार जैमर अपग्रेड करने की बात कह रहे हैं।

एक्सपर्ट ने भोपाल के छह परीक्षा केंद्र चेक किए, सभी में मिला 5जी नेटवर्क
केस-1
परीक्षा केंद्र आईईएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी
समय– शनिवार सुबह 11 बजे
यहां लोग मोबाइल प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी मोबाइल पर बातचीत कर रहे हैं। इतना ही नहीं, आईटी सेक्शन के पास वाले कमरे में ही वनरक्षक की परीक्षा चल रही थी, जबकि दूसरे कमरे में मोबाइल समेत अन्य गैजेट्स का उपयोग किया जा रहा था। यहां टेक्निकल एक्सपर्ट ने नेटवर्क की जांच की तो 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क जाम थे, लेकिन 5जी नेटवर्क पर काम हो रहा था।

केस-2
परीक्षा केंद्र– ट्रिनिटी कॉलेज
समय रविवार सुबह 10.44 बजे
रविवार को यहां दो अहम परीक्षाएं हुई। वनरक्षक और एक अन्य मिलिट्री से संबंधित पेपर था। एक्पर्ट ने यहां के नेटवर्क की पड़ताल की तो यहां भी 5जी नेटवर्क मिल गया। 100 मीटर की दूरी के अंदर ही सभी माेबाइल कंपनियों के नेटवर्क आ रहे थे।

केस-3

परीक्षा केंद्र एलएनसिटी कॉलेज

समय रविवार 11 बजकर 2 मिनट

यहां नए कैंपस में परीक्षा चल रही थी। नेटवर्क की जांच करने पर सामने आया कि परीक्षार्थियों की भीड़ के बीच यहां भी 5जी नेटवर्क आ रहा था। हालांकि किसी परीक्षार्थी के पास मोबाइल उपलब्ध नहीं था।

केस-4

परीक्षा केंद्र– सेम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
समय– रविवार 11 बजकर 9 मिनट
परीक्षा केंद्र से महज कुछ ही दूरी पर सभी मोबाइल के नेटवर्क मिल रहे थे। परीक्षा केंद्र के ठीक बाहर 4जी तक तमाम नेटवर्क डाउन है, जबकि 5जी नेटवर्क बराबर आ रहा है।

केस 5 ओरिएंटल कॉलेज
समय- रविवार 11.23
यहां ऑब्जर्वर खुद मोबाइल पर बातचीत करते मिले। सिर्फ परीक्षा कक्ष तक 4जी नेटवर्क जाम था, लेकिन 5जी नेटवर्क पर्याप्त आ रहा था।

केस-6 मित्तल कॉलेज
समरविवार
यहां के टेक्निकल एक्सपर्ट ने खुद स्वीकार किया कि हमारे पास 5जी नेटवर्क के जैमर मौजूद नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि इसका इंस्टाॅलेशन किया जा रहा है।

हम खुद चैक कराएंगे, अगर ऐसा है तो गंभीर विषयपरीक्षा नियंत्रक

जैमर हमें इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन लिमिटेड जो कि एक सरकारी संस्था है। उसके द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। आप जिन सेंटरों के बारे में बोल रहे हैं। हम कल वहां चैक कराएंगे। अगर ऐसा हो रहा है तो यह काफी गंभीर विषय है। इसकी जांच कराई जाएगी।
. हेमलता, परीक्षा नियंत्रक, मप्र कर्मचारी चयन मंडल

हमारे सभी केंद्राें पर 5जी जैमर
इस परीक्षा में सभी केंद्रों पर 5जी जैमर का उपयोग किया गया है। कुछ सेंटरों पर ही पर्याप्त फ्रिक्वेंसी या इंस्टालेशन नहीं हो पाया है इसलिए वहां नेटवर्क मिल रहा होगा।
षणमुख प्रिया मिश्रा, डायरेक्टर, मप्र कर्मचारी चयन मंडल

Leave a comment